Self Add

फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी वार्ड नम्बर-15 से संभावित उम्मीदवार परविन्द्र राजपाल ने 75 मेडिकल कैम्प की शुरूआत

फरीदाबाद : ( मिथलेश मिश्रा )  आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी वार्ड नम्बर-15 से संभावित उम्मीदवार परविन्द्र राजपाल ने 75 मेडिकल कैम्प की शुरूआत एन.एच.पांच स्थित विडो होम पार्क में की गई। इस मेडिकल कैम्प का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, साऊथ जोन व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमन गोयल, वार्ड नम्बर-12, 13 व 15 के संयोजक सुनील ग्रोवर, स.तेजवंत सिंह बिट्टू ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आप नेता परविन्द्र राजपाल ने आए हुए सभी अतिथियों का पंगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

 

 

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, अमन गोयल ने कहा कि बदलते मौसम में सभी को अपने स्वास्थ्य की जांच करातें रहना चाहिए। किसी भी बिमारी को हल्के मेंं न लेकर चिकित्सक परामर्श अवश्य लेना चाहिए। बासी भोजन व कटे फलों का सेवन नहीं करना चाहिए। वहीं उन्होंने संस्थाओं को समाजसेवी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे समय-समय पर ऐसे शिविरों को आयोजन करते रहे ताकि जरूरतमंद लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ निशुल्क सलाह व दवाईयां मिलती रहे।

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से डा. रविभूषण, डा. दीपक भारद्वाज, एडवोकेट संदीप सेठी, सुरेंद्र सपरा, नरेश शर्मा, संजय जुनेजा, हिमांशु सेठी, चंद्रप्रकाश, जगदीश अरोडा, गुलशन राजपाल, सरदार अमरीक सिंह खुराना, सतीश गांधी, नीरज जग्गी, विक्की रलहन, जितेन्द्र चंदा, कौशल, संचित राजपाल, इंद्रसैन राजपाल, अमन मलिक, सतेन्द्र शर्मा, जगदीश अरोड़ा, गिरीश नागपाल, राकेश बेनीवाल, लाल बहादुर, राकेश सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस शिविर में लगभग 90 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई जबकि 50 से अधिक लोगों को निशुल्क दवाई वितरित की गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea