Self Add

बूफोकन कराटे खिलाडिय़ों ने जकार्ता इंडोनेशिया में 4 गोल्ड़, 2 सिल्वर व 1 ब्रांज मैडल जीते

फरीदाबाद :  इंडोनेशिया जकार्ता में आयोजित यूएनजे ओपन इंटरनेशनल कराटे चैम्पियशिप सीजीआर इंडोर स्टेडियम जकार्ता में आयोजित की गई। इस चैम्पियनशिप में फरीदाबाद के बुड़ोकॉन कराटे एकाडमी के 6 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया ओर कड़ी मेहनत ट्रेनिंग की बाद क्रमश: 4 गोल्ड, 2 सिल्वर व 1 ब्रांज मेडल जीता। इस चैम्पियशिप में 10 देशों के 700 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया जिनमें क्रमश: बांग्लादेश, इंडिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, टर्की आदि देश शामिल हुए।

 

कोच गणेश राजपूत ने बताया कि डीपीएस सैक्टर-81 में अध्ययन कर रही क्लास 8 की स्टूडेंट्स आन्या सक्सेना फाइट ब्रॉज ओर काता में सिल्वर जीता, क्लास 7 सी की जैदित्या सिंह ने काता गोल्ड मेडल जीता, क्लास 5 जे शिवांक पजनी ने काता में गोल्ड मेडल जीता, क्लास 3एफ की काव्या राजपूत ने काता में गोल्ड मेडल जीता, क्लास 4 सी ने काता में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा अशोक मेमोरियल स्कूल की छात्र विवेक यादव ने काता में गोल्ड मेडल जीता। ऑल मेडिलैट्स को इंडोनेशिया टीम कोच रिकी बरनब्यस और बुड़ोकॉन कराटे एसोसिएशन की कोच दिनेश कुमार, नितिन राणा, अनिरुध चौधरी, वैभव कुमार, दीप्शिका, रितिका रावत, अभिषेक रावत, विरेन्द्र सिंह, आकाश कश्यप ओर गणेश राजपूत ने बधाइयां व शुभकामनायें दी तथा आगामी चैम्पियनशिपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मैडल लाकर देश का नाम रोशन करेगें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea