Self Add

यज्ञ व शस्त्र पूजन कर मनाई माहाराजा अग्रसेन् जयंती व हिंदुत्व के पुरोधा अशोक सिंघल की जन्म जयंती

faridabad: विश्व हिंदू परिषद जिला पलवल तथा अखिल भारतीय वैश्य-अग्रवाल एकता परिषद के संयुक्त तत्वाधान में कमेटी चौक स्थित पलवल के श्यामा कुंज में शस्त्र पूजन, वैश्य समाजवाद के प्रेरणेता महाराजा अग्रसेन जयंती तथा हिंदुत्व के पुरोधा विश्व हिंदू परिषद के 20 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्रीमान अशोक सिंघल जी की जन्म जयंती से हवन यज्ञ करके मनाई गई। जिसमें मुख्य वक्ता शिक्षाविद् महेन्द्र शास्त्री, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरज मंगला तथा अखिल भारतीय वैश्य-अग्रवाल एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निकुंज गर्ग ने कि। हवन में डॉ बैजनाथ गर्ग मुख्य यजमान की भूमिका में रहे।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता महेन्द्र शास्त्री ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के सच्चे अग्रदूत थे। उन्होंने कहा कि माहाराजा अग्रसेन एक महान पुरुष थे। उन्होने बताया कि प्राचीन काल में अश्वमेघ यज्ञ में दी जाने वाली पशु बली से आहत होकर माहाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य में पशु बली पर पाबंदी लगा दी थी। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के समाजवाद का सिद्धधांत द्वापर युग से ही समाज को प्रेरित करता रहा है। वैश्य अग्रवाल एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निकुंज गर्ग ने अशोक सिंघल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूजनीय अशोक सिंघल हिंदुत्व के पुरोधा थे। उन्होने कहा कि आज जो श्री राम मंदिर निर्माण कार्य हो पा रहा है। वह पूजनीय अशोक सिंघल जैसे महापुरुषों के बलिदान का ही फल है। उन्होंने कहा कि वैश्य अग्रवाल एकता परिषद ना केवल वैश्य समाज अपितु समस्त हिंदू समाज में जागृति लाने हेतु प्रयासरत है।

 

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष धीरज मंगला ने कहा कि महापुरुष किसी एक जाति के नहीं होते अपितु उन पर समस्त हिंदू समाज का अधिकार है। उन्होने कहा कि महाराजा अग्रसेन, वीर शिवाजी, महाराजा सूरजमल, महर्षि वाल्मीकि, भगवान परशुराम, संत कबीरदास,संत रविदास, महाराणा प्रताप या अन्य सभी महापुरुष समस्त हिंदू समाज के लिए पूजनीय है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद समाज में सामाजिक समरसता लाने हेतु प्रयासरत है। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण गर्ग, प्रधान विनोद जैन,पदवेश यूनियन प्रधान राजकुमार आर्य, अग्रवाल सभा से देवेन्द्र गुप्ता, आर्य समाज से घनश्याम मास्टर, वैश्य नेता आनंद बिंदल पलवल डॉनर्स क्लब से विकास मित्तल, अल्पना मित्तल, डॉ दयानन्द शर्मा, विहिप से जिला मंत्री विरेन्द्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष इन्दराज सिंह, पोहप सिंह चौहान, देवेन्द्र वत्स, मनीष शर्मा, राकेश पांचाल, पूजा अग्रवाल, पुष्पा मंगला, हेमा सिंगला, जीवेश पाराशर, नगर अध्यक्ष व अग्रवाल सभा महासचिव शैलेन्द्र सिंगला,शिव ओम भार्गव, कुमर पाल, निखिल मंगला,राजू शर्मा, एकता परिषद् से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदित्य सिंगला, राहुल गर्ग, चन्द्रभान अग्रवाल, वैश्य अग्रवाल एकता परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक ललित बिंदल,युवा लोकसभा प्रभारी रोबिन सिंगला,जिलाध्यक्ष गौरव गोयल,महासचिव राहुल बिंदल,लोकसभा अध्यक्ष सचिन बंसल, गौरवकान्त सिंगला,नीलिमा सिंगला,रमा गर्ग,शिव कुमार अग्रवाल,प्रदीप सिंगला, दिनेश अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea