Self Add

चुनावी रंजिश के चलते रची थी साजिश, BJP नेता की हत्या मामले में JJP लीडर का भाई गिरफ्तार

IMAGES SOURCE : GOOGLE

बीजेपी नेता एवं मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुखबीर उर्फ सुक्की की हत्या मामले में एसटीएफ ने जेजेपी नेता रोहताश खटाणा के छोटे भाई जोगिंदर को गिरफ्तार किया है। जोगिंदर पर बीजेपी नेता सुखबीर की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। आरोपी को अदालत में पेश करने कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि हत्या करने के असल कारणों का खुलासा हो सके। एसटीएफ पहले ही इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। मृतक के परिजनों का दावा है कि जजपा नेता से पूछताछ के बाद कई बड़े नाम सामने आएंगे।

 

एक महीने पहले सरेआम गोलियों से भूनकर की गई थी हत्या

 

गौरतलब है कि बीती एक सितंबर को सोहना मार्किट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन सुखबीर उर्फ सुक्की को बीच बाजार में दिनदहाड़े पांच नकाबपोश हथियारबंद हमलावरों ने गोलियों से भून कर छलनी कर दिया था। उस समय सुखबीर कपड़े खरीदने के लिए रेमंड शोरूम पर गया हुआ था। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी तस्वीरों व मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर बीजेपी नेता के साले चमन सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे  पूछताछ में कोई खास खुलासा नहीं हो सका था। इसके बाद मुख्य आरोपी  की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतक के परिजनों गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया था और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को पांच दिन के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की थी। परिजनों की इस मांग के बाद इस मामले को एसटीएफ को ट्रांसफर कर दिया गया था। एसटीएफ ने ही हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था।

 

मृतक के साले और मुख्य हत्यारे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी एसटीएफ

 

इससे पहले स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा मृतक सुखबीर के सगे साले और मुख्य हत्यारोपी चमन उर्फ पवन की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने सुखबीर की हत्या करने की वजह उसकी बहन के साथ मृतक द्वारा जबरन लव मैरिज करने को बताया था। वहीं एसटीएफ की जांच के दौरान मृतक के सगे साले और हत्या के मुख्य आरोपी चमन द्वारा चौकाने वाला खुलासा किया गया था। आईजी सतीश बालान ने बताया था कि मृतक के साले जोगिंदर ने चमन को 25 लाख रुपये नकदी व हथियार खरीदने के लिए तीन लाख रुपए दिए थे। इसके अलावा आरोपी ने यह भी खुलासा किया है कि जोगिंदर ने कई बार हत्यारोपी चमन के साथ गुप्त स्थानों पर मीटिंग की थी।

 

शुरू से ही चुनावी रंजिश में हत्या होने की बात कर रहे थे परिजन

 

मृतक के बेटे  अनुराग की मानें तो चुनावी रंजिश के चलते उनके पिता की हत्या कराई गई है। वहीं अब तक चुनावी रंजिश को लव मैरिज के साथ जोड़कर देखा जा रहा था। उन्होंने कहा कि हम पहले ही कह रहे थे कि यह लव मैरिज का मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चनावो में उनके पिता बीजेपी पार्टी के साथ थे, लेकिन आरोपी का भाई जेजेपी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहा था। तभी से दोनों के बीच आपसी रंजिस चल रही थी। इसी वजह से प्लानिंग के तहत उनके पिता की हत्या कराई गई है। अनुराग ने कहा कि पुलिस द्वारा जेजेपी नेता के बेटे को गिरफ्तार करने के बाद इस मामले में कई बड़े लोगों के नाम सामने आएंगे।

 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea