Self Add

नहीं दिखेंगे चेहरे के छोटे-छोटे बाल, Facial Hair हटाने के लिए अपनाएं ये नेचुरल तरीके

IMAGES SOURCE : GOOGLE

Remove Facial Hair: स्किन पर बालों का आना एक आम बात है. कुछ लोगों के स्किन पर ज्यादा बाल आते हैं तो कुछ लोगों के स्किन पर कम बाल आते हैं. कुछ महिलाओं में देखा जाता है कि हार्मोनल एक्टिविटी ज्यादा होने की वजह से भी उनके अपर लिप्स और ठुड्डी पर अनावश्यक बाल आते हैं जो कि चेहरे की खूबसूरती कम कर देते हैं. यहां कुछ घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप से इन बालों से छुटकारा पा सकते हैं. इससे चेहरे पर निखार आएगा और चेहरे की चमक में भी इजाफा होगा.

 

चेहरे के अनचाहे बाल ऐसे हटाएं (Remove Unwanted Facial Hair)

 

अंडा और कोर्नस्टार्च का करें इस्तेमाल

अंडे की सफेदी और कोर्नस्टार्च चेहरे के बालों को हटाकर चमक लाते हैं. आपको बस करना इतना है कि एक कटोरी में अंडे की सफेदी लेकर इसमें एक चम्मच कोर्नस्टार्च मिलाना है. अब इस पेस्ट को स्किन पर लगाकर उसे सूखने के लिए छोड़ देना है. इसके सूखने के बाद आप इसे स्किन से खींचकर हटा सकते हैं. इससे आपके बाल खत्म हो जाएंगे और स्किन ग्लो करेगी.

 

शहद और चीनी का इस्तेमाल

आज भी कई ब्यूटी पॉर्लर में इस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है. शहद और चीनी का इस्तेमाल करके घर पर ही नेचुरल वैक्स बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच चीनी लेकर उसमें एक चम्मच शहद मिला लें. इसके बाद आंच पर गर्म करें. इस पेस्ट को फूंक मार कर बालों वाली जगह पर लगाएं और सूती कपड़े की मदद से खींचकर अलग कर लें.

 

चीनी और नींबू का ऐसे करें इस्तेमाल

चीनी और नींबू के इस्तेमाल से आप अनचाहे बालों को घर पर ही हटा सकते हैं. इसके लिए आप चीनी और नींबू की बराबर मात्रा लेकर उसमें हल्का पानी मिला लें. इसके बाद इससे एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक स्किन पर लगाकर हल्के गर्म पानी से छुड़ा लें. इससे सभी बाल गायब हो जाएंगे और स्किन की चमक में इजाफा होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. faridabadnews24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

NEWS SOURCE : zeenews

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea