Self Add

बुजुर्ग बीमार के एक फ़ोन कॉल से घर आएंगे डॉक्टर, हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला

IMAGES SOURCE : GOOGLE

हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल शुरू की है। गंभीर रूप से जो बुजुर्ग बीमार है और अस्पताल जाने में असमर्थ है, वह डॉक्टर को फोन करके इलाज के लिए अपने घर पर बुला सकते हैं।  बुजुर्ग डॉक्टर से फोन पर इलाज, टेस्ट, दवा और इलाज में काम आने वाले उपकरणों की भी जानकारी ले सकते हैं।  यह कार्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।  डॉक्टर का कहना है कि नागरिक अस्पताल की ओपीडी के कमरा नंबर 24 में बने वृद्ध मित्र क्लीनिक की डॉक्टर ने बुजुर्गों के इलाज की पहली पहल शुरू की है।  एमओ डॉक्टर वृंदा का कहना है कि क्लीनिक में तैनात एक डॉक्टर एक नर्स और दो सहायक बुजुर्गों के इलाज के लिए कार्य कर रहे हैं।  उन्होंने बताया कि जो बुजुर्ग बीमार है और वो आने में असमर्थ हैं।  जिनके लिए एक फोन नंबर भी जारी किया गया है। वह फोन नंबर पर फोन करके घर पर डॉक्टरों को बुला सकते हैं।

 

 

उन्होंने बताया कि जो बुजुर्ग अस्पताल आते हैं, उन्हें कई बार नहीं पता होता कि किस बीमारी के लिए कौन से डॉक्टर के पास जाना है और वह किस कमरे में बैठक बैठता है। इसके अलावा किस बीमारी का इलाज कहां और कौन-सा टेस्ट कहां पर होता है। कौन-सी सर्जरी कहां पर होती है, कौन सी दवा कहां पर मिलेगी, उनकी सहायता करने वाले उपकरण कहां पर मिलेंगे। इसी वजह से यह सुविधा उपलब्ध करवाई है ताकि बुजुर्गों को परेशानी ना हो।

इनकी की गई देखभाल
ओपीडी में पहुंचे बुजुर्ग 12,665
वार्ड में भर्ती कराए 96
पुनर्वास किया गया 1
लैब में टेस्ट कराएं 8,304
हैल्थ कार्ड उपलब्ध कराए 3,917
सहायक उपकरण दिलाएं 3
रेफर किए 40
NEWS SOURCE : chopaltv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea