Self Add

5 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री व इनेलो के वरिष्ठ नेता ने थामा जेजेपी का दामन, हरियाणा में जेजेपी को मिली बड़ी सफलता

IMAGES SOURCE : GOOGLE

जेजेपी को मिली बड़ी सफलता

– इनेलो से विधायक रहे भागीराम जेजेपी में हुए शामिल

– पांच बार ऐलनाबाद से विधायक रहे हैं भागीराम

– एचएलआरडीसी के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व इनलो प्रत्याशी अशोक वर्मा भी जेजेपी में आए

– पूर्व इनेलो प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव ने भी ज्वाइन की जेजेपी

 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में किया स्वागत

– इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़, राज्य मंत्री अनूप धानक सहित कई नेता रहे मौजूद

– डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भिवानी रैली का दिया न्यौता

– 9 दिसंबर को पार्टी का पांचवां स्थापना दिवस भिवानी में मनाया जाएगा

 

 

आज तीनो नेताओं ने इनेलो छोड़कर जेजेपी ज्वाइन की

– जो हमें तोड़ना चाहते थे आज वो अपना संगठन नहीं संभाल पा रहे

– नई विधानसभा बिल्डिंग की जमीन को लेकर पंजाब गवर्नर के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला

– ये एक प्रक्रिया के तहत होगा और इसमें चंड़ीगढ़ प्रशासक को अकेले फैसला नहीं करना

– नॉर्थ काउंसिल की बैठक में ये फैसला पहले ही हो चुका है और यूनियन होम मिनिस्ट्री के पास इसकी फाइनल अथॉरिटी है

– पंचायत चुनाव परिणाम के सवाल पर बोले दुष्यंत चौटाला

– 22 जिलों में गठबंधन ये कोशिश करेगा कि हमारे चेयरमैन बने

– कोई एक जिले से खुश हो रहा हो तो सच्चाई सबके सामने है

 

 

बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने को लेकर प्राथमिकता के साथ मेरे प्रयास रहेंगे जारी

– अगर जरूरत पड़ी तो केंद्रीय बीजेपी लीडरशिप से भी करूंगा चर्चा

– भिवानी रैली होगी ऐतिहासिक, प्रदेशभर से उमड़ेगा जनसैलाब

– जेजेपी-बीजेपी की जनवरी फरवरी या मार्च में होगी संयुक्त रैली

 

विधानसभा शीतकालीन सत्र के सवाल पर बोले दुष्यंत चौटाला

– सत्र बुलाने के लिए 21 दिनों का नोटिस देने होता है और आज 1 दिसंबर है इसलिए 22 से सत्र की शुरुआत की गई है

– अब कांग्रेस के साथियों को देखना है कि वो सदन में आएंगे या भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे

 

 

NEWS SOURCE : chopaltv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea