Self Add

दुष्कर्म पीड़िता को केस वापस लेने की दी थी धमकी, कांग्रेस के पूर्व पार्षद की बढ़ी मुश्किलें, एक और मामला दर्ज

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। जहां दुष्कर्म पीड़िता (Rape Victim) को बयान देने और केस वापस लेने को लेकर डरा धमका कर अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद अनवर दस्तक और उसके अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने एक और प्रकरण दर्ज किया है। पूर्व पार्षद पर लगभग 17 से अधिक अपराध दर्ज है।दरअसल, एक महिला ने खजराना थाना पुलिस से पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ दुष्कर्म (Rape) सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कराया था।

IMAGES SOURCE : lalluram

 

जिसके बाद महिला को लगातार धमकी मिल रही थी। पूर्व पार्षद अनवर दस्तक और उसके अन्य साथी सलीम दस्तक, इसाक दस्तक और जावेद पीड़ित युवती को डराने धमकाने और केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने एक और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पूर्व पार्षद पर भवर कुआं खजराना सराफा और चंदन थाने में 17 से भी अधिक अपराध दर्ज है। वहीं पुलिस ने देर रात अनवर दस्तक की गिरफ्तारी को लेकर घर पर छापामार कार्रवाई की थी। पुलिस को चकमा देकर अनवर दस्तक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस जल्द ही अनवर दस्तक और उसके साथियों की गिरफ्तारी (Arrest) की बात कह रही है।

 

NEWS SOURCE : lalluram

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea