निर्मला सीतारमण के बजट पिटारे से महिलाओं को ये सब उम्मीदें, एक महिला दूसरी का दर्द समझ सकती है… : Budget 2023

नई दिल्ली. इस साल के बजट (Union Budget 2023) का पिटारा कल यानी बुधवार को खुलने वाला है. इस बजट को लेकर हर किसी के मन में काफी उम्मीदें हैं. हर किसी की नजर इस बात पर टिकी हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पिटारे से इस साल उन्हें क्या कुछ सौगात मिलने वाला है. इस साल आम बजट को लेकर होम मेकर्स की उम्मीदें पता करने के लिए News18 ने विभिन्न महिलाओं से ख़ास बातचीत की. इस साल के बजट से घर चलाने वाली महिलाओं को भी काफी अपेक्षाएं हैं. किचन और घर चलाने का बजट महिलाओं के हाथ में होता है तो जाहिर सी बात है कि बढ़ती महंगाई से परेशान महिलाएं चाहती है कि चीजें सस्ती हों ताकि वह घर चलाने के साथ-साथ थोड़ी बचत भी कर पाएं.
ऐसी ही एक गृहणी विभा ने News18 से खास बातचीत में कहा, ‘महिला होने के नाते मैं अपनी वित्त मंत्री जो खुद एक महिला हैं, से यह कहना चाहूंगी कि वह मध्यमवर्ग और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार बजट लेकर आएं.’ वह कहती हैं कि घर की जरूरत की चीजें बहुत ज्यादा महंगी हो चुकी हैं. इससे घर चलाना दिन ब दिन बहुत मुश्किल होता जा रहा है. विभा ने कहा, ‘पहले हम बचत कर लेते थे. पैसे बचाकर कुछ सोना खरीद लेते थे और उसको अपनी सेविंग के लिए रखते थे, लेकिन इस वक्त सेविंग करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. आटा दाल चावल सब्जियां सब महंगा होता जा रहा है. इसके अलावा दूसरे खर्चे भी बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए इस बार के बजट से हमारी काफी उम्मीद है. हमें महंगाई से राहत मिलनी चाहिए.’ वहीं एक अन्य महिला आयुषी गुप्ता News18 से बातचीत में बढ़ती महंगाई के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के बढ़ते खर्च को लेकर भी चिंता जताती हैं. वह कहती हैं, ‘अभी हमारे बच्चे छोटे हैं, लेकिन वह भी धीरे-धीरे बड़े होंगे तो उनकी एजुकेशन का खर्च बस बढ़ता ही जा रहा है. इसलिए इस साल बजट में मध्यम वर्ग को राहत मिलनी चाहिए.’
आयुषी कहती हैं, ‘हमारी उम्मीद यही है कि महंगाई में कमी आए. चाहे वह गैस सिलेंडर हो या खाने-पीने की दूसरी चीजें हो, उनकी कीमत कम होनी चाहिए. क्योंकि अगर किचन का बजट खराब हो जाता है तो वह थाली तक ही आता है और बाकी खर्चों पर भी असर पड़ता है. हम पहले खुलकर खर्च करते थे इस महंगाई की वजह से ही अब वह नहीं कर पाते हैं.’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को पेश किए जाने वाले बजट को लेकर सभी को काफी उम्मीदें हैं. हर कोई यही चाहता है कि इस बार के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई जैसी चीजों पर फोकस किया जाए.
NEWS SOURCE : news18