Self Add

सूरजकुंड मेले में भी “क्यूपे ऐप” का दिखा जलवा,दुकानदारों को ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से भी आ रहे हैं ऑर्डर्स

faridabad: कल जब हमारी टीम सूरजकुंड मेले में पहुंची तो वहा के काफी सारे दुकानदारों को क्यूपे ऐप इस्तेमाल करते देखा।तभी हमने कुछ दुकानदार विराट हैंडीक्राफ्ट्स और गीता वुड क्राफ्ट्स से बात की ओर जाना की उन लोगो को क्यूपे ऐप से क्या फायदा हो रहा हैं।उन्होंने बताया की अब वो अपने ग्राहकों को बिल भी दे रहे हैं और अपनी रोजाना की कमाई का हिसाब भी रख पा रहे हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राहकों को भी अच्छा लग रहा हैं कि मेला खतम होने के बाद भी वो अपने पसंदीदा समान को ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे और उनको अपने घर पर आसानी से डिलीवरी मिल जायेगी। हमे भी ये सब सुन कर अच्छा लगा के अपने शहर की एक कंपनी जो देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “डिजिटल इंडिया” मिशन को साकार करने की दिशा में काम कर रही हैं और छोटे दुकानदारों को रोजगार बढ़ने में मदद कर रही हैं।

 

 

हमारी बात क्यूपे के दोनो को–फाउंडर्स मोहित चौधरी और मनीष कौशिक जी से भी बात हुई ।उन्होंने बताया के भारत का ई-कॉमर्स बाजार 2025 तक $165B तक पहुंचने की उम्मीद है। COVID-19 महामारी मानवता के लिए एक काला प्रकरण था, लेकिन एक उम्मीद की किरण यह थी कि इसने भारत के ग्रामीण इलाकों में ई-कॉमर्स पैठ और डिजिटल टचप्वाइंट को गति दी।भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 2025 तक 1.1B तक पहुंचने की उम्मीद है, जिनमें से 30% ऑनलाइन खरीदार बन जाएंगे। हम दोनो फरीदाबाद के ही रहने वाले हैं तो हम चाहते थे कि शहर में लगने वाले अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में दुकानदार भी क्यूपे ऐप का लाभ उठा पाए और अपने बिजनेस को ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से देश के किसी भी कोने तक अपना सामान बेचे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea