Self Add

वीडियो कॉल में हुआ कांड, लड़की से दोस्ती के लालच में फंसा 70 साल का बुजुर्ग, लगा 11 लाख का चूना

IMAGES SOURCE : GOOGLE

पुलिस ने एक ऐसे प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है जो दूसरों को प्यार दिलाने का वादा कर उन्हें सेक्सटॉर्शन में फंसाकर ब्लैकमेलिंग कर ठगी का शिकार बनाते थे. पकड़े गए कपल की आज शादी थी. शादी के पहले ही दुर्ग पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 70 साल के बुजुर्ग को झांसे में लेकर 11 लाख का चूना लगाया है. बता दें कि, पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में 70 साल के बुजुर्ग ने थाने में खुद के साथ सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग का केस दो साप्ताह पहले दर्ज कराया था. पीड़ित बुजुर्ग ने बताया था कि, उसके मोबाइल नंबर पर एक अंजान नंबर पर कुछ समय पहले मैसेज आया था. मैसेज में दोस्ती और वीडियो सेक्स करने का झांसा दिया गया l

IMAGES SOURCE : lalluram

वहीं झांसे में आकर बुजुर्ग ने आरोपियों से वीडियो कॉल पर चैट कर लिया. इसके बाद आरोपी कपल ने अश्लील वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. बदनामी के डर की वजह से आरोपी कपल को बुजुर्ग ने अलग-अलग भुगतान कर कुल 11 लाख रुपये दे दिए. पैसे लेने के बाद आरोपी कपल की डिमांड बढ़ने लगी और बुजुर्ग से फिर से रुपयों की डिमांड करने लगे. आरोपियों से परेशान होकर बुजुर्ग ने आखिरकार इसकी शिकायत पद्मनाभपुर थाने में दर्ज कराई.

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने आईपीएस प्रभात कुमार को जांच कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. IPS के नेतृत्व में ACCU और थाने की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों के कॉल डिटेल्स और एकाउंट डिटेल्स की जानकारी ली गई. जांच में आरोपियों का लोकेशन कोलकाता मिला, जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने कोलकाता में 12 दिनों की रेकी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान ये बाते भी सामने आई कि आज पकड़े गए आरोपी कपल की शादी थी और शादी के दो घंटे पहले ही दोनों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l

 

NEWS SOURCE : lalluram

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea