Self Add

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालको के रॉन्ग साइड व रॉन्ग लेन व आउट ऑफ कैपेसिटी सवारी के 253 ऑटो चालकों के चालान काटे

फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा व डीसीपी ट्रैफिक नीतीश अग्रवाल के आदेशानुसार फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालको के रॉन्ग साइड व रॉन्ग लेन व आउट ऑफ कैपेसिटी सवारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर गलत दिशा व लेन बदलने वाले 253 वाहन चालकों के चालान काटे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कैंपेसिटी से अधिक सवारी बैठाने वाले ऑटो चालकों, अंडरएज ऑटो चालकों वा त्रुटिकर्ता ऑटो चालकों के रॉन्ग साइड व रॉन्ग लेन चालान काटकर उन्हें आर्थिक धन से दंडित किया है। डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश व एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस ने यह विशेष अभियान चलाया। पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान गलत लाइन में वाहन चलाने वाले 253 वाहन चालकों के चालान काटे जुर्माना लगाया है।
 काटे गए इन चालानों में आउट ऑफ कैपेसिटी के 192 तथा रॉन्ग साइड व रॉन्ग लेन के 61 चालान शामिल है। वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। इसलिए सभी वाहन चालक अपनी दिशा तथा अपनी लाइन में गाड़ी चलाएं ताकि अपने तथा अपने साथ चलने वाले दूसरे वाहन चालकों को भी सड़क दुर्घटना से बचाया जा सके। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर व लाईट चैक किए गए हैं ताकि दुर्घटना के प्रति सचेत रहा जा सके। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea