Self Add

faridabad: सेक्टर-22-23 व संजय कॉलोनी क्षेत्र में 7 नए टयूबवेल लगा दिए जाएंगे: मंत्री मूलचंद शर्मा

IMAGES SOURCE : GOOGLE

बल्लभगढ़। सेक्टर-22-23 व संजय कॉलोनी क्षेत्र में गर्मी के मौसम से पहले ही पानी की आपूर्ति के लिए 7 नए टयूबवेल लगा दिए जाएंगे। जिसका शुभारम्भ परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को किया।

 

 

परिवहन मंत्री ने खुलासा किया कि 7 नए टयूबवेल बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर 23 ए कम्युनिटी सेंटर के पास सेक्टर 23 ए और संजय कॉलोनी में लगाए जाएंगे। जिन पर करीब 24 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे और सभी ट्यूबवेल आने वाले मात्र 20 दिन में शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछले काफी सालों से इन क्षेत्रों में गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत होने लगती है। इस कारण गर्मी आने से पहले ही इस क्षेत्र के लोगों के लिए 7 नए ट्यूबवेल लग जाएंगे। उसके बाद लोगों को पानी आपूर्ति के लिए परेशान नहीं होना होगा। इस दौरान सेक्टर-22 के मदन सिंह ने बताया कि गर्मियों में पानी की किल्लत हो जाती है, लेकिन इन नए ट्यूबवेल लगने के बाद अवश्य ही पानी की किल्लत दूर हो जाएगी। संजय कॉलोनी के अजीत सिंह ने बताया कि उनकी कॉलोनी में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए कई बार टैंकरों का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन ट्यूबवेल लगने के बाद अवश्य ही पानी की किल्लत दूर हो जाएगी। इसी दौरान सेक्टर-23 के नेम चंद गर्ग ने भी नए ट्यूबवेल लगाए जाने के बाद से पानी की किल्लत दूर हो जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea