Self Add

यहां की सरकार ने युवाओं से की ये अपील, जमकर शराब पियो और मौज करो

IMAGES SOURCE : GOOGLE

शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है। यह बात हम शुरू से ही सुनते आ रहे हैं। आमतौर पर जहां हर देश की सरकार शराब को लेकर चेतावनी और कई मुहिम चला रहे हैं। वहीं एक देश ऐसा भी है जो अपने यहां के युवाओं को शराब पीने के लिए प्रेरित कर रहा है। जी हां, सुनकर अजीब लगा न आपको लेकिन यह सच है। दरअसल, जापान की सरकार ने एक नया फरमान सुनाया है। सरकार अपने युवाओं से शराब पीने की अपील कर रही है। अब आइए जानते हैं कि भाई ऐसा क्यों कर रही जापान की सरकार।

 

शराब पीने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रही है जापान की सरकार

देश में शराब पीने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के पीछे सरकार का एक खास मकसद है। जापानी सरकार शराब के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को गति देने की कोशिश कर रही है। यहां के युवा अपनी फिटनेस को लेकर इतने सजग हैं कि ये शराब से दूरी बनाए रहते हैं। इसके अलावा ये युवा अपने आप को काम में इतना व्यस्त रखते हैं कि इन्हें शराब या दुनिया के किसी भी शौक से कोई मतलब ही नहीं रह गया है। एक तरह से तो यह किसी भी देश के विकास के लिए अच्छी बात है लेकिन ये तब अच्छा बिल्कुल भी नहीं लगेगा जब इसका असर सरकारी खजाने पर पड़ने लगे।

 

क्या शराब को हाथ लगाने से डरती है जापान की युवा पीढ़ी

जापान के युवा बुजुर्गों की तुलना में कम शराब पीते हैं। शराब की तरफ युवाओं को आकर्षित करने के लिए जापान की सरकार कई फायदे गिना रही है। इसके लिए सरकार एक कैंपेन भी चला रही है। जिसका नाम ‘सेक विवा’ है। जापान में साल 2020 में शराब का रेवेन्यू घटकर 1.7% रह गया था। जिसके बाद सरकार शराब के जरिए टैक्स रेवेन्यू बढ़ाने का सोच रही है।

 

NEWS SOURCE : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea