Self Add

12वीं पास करने वाली लड़क‍ियों को मुफ्त म‍िलेगी स्‍कूटी, सरकार का एक और बड़ा ऐलान

IMAGES SOURCE : GOOGLE

Mukyamantri Konya Atmanirbhor Yojana: अलग-अलग राज्‍य सरकारों की तरफ से चालू व‍ित्‍त वर्ष का बजट पेश क‍िया जा रहा है. कर्नाटक के बाद अब त्र‍िपुरा के व‍ित्‍त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय ने व‍ित्‍त वर्ष 2023-24 के ल‍िए 27,654 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. राज्‍य सरकार की तरफ से पेश क‍िए गए बजट मतें किसी प्रकार के टैक्‍स का प्रावधान नहीं है. मानसून सत्र के पहले दिन बजट पेश करते हुए रॉय ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था के 8 प्रतिशत की दर से व‍िकास करने की संभावना है.

5358 करोड़ का पूंजीगत निवेश

व‍ित्‍त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय ने कहा कि पूंजीगत निवेश 5,358.70 करोड़ रुपये तय किया गया है. यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 22.28 प्रतिशत ज्‍यादा है. बजट में 611.30 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान है. मंत्री ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर एक स्वास्थ्य बीमा योजना ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना-2023’ (सीएम-जय) शुरू करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा, राज्य सरकार की ‘सीएम-जय’ बाकी 4.75 लाख परिवारों (जो आयुष्मान भारत के अंतर्गत नहीं आते हैं) को कवर करेगी.

 

हर साल 5 लाख का बीमा कवर
योजना के तहत प्रति परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का बीमा लाभ दिया जाएगा. इसके दायरे में राज्य सरकार के कर्मचारी भी आएंगे. इस योजना के लिए सरकार हर साल करीब 589 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके अलावा बजट में 12वीं कक्षा में सबसे ज्‍यादा अंक लाने वालीं शीर्ष 100 लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने को लेकर मुफ्त स्कूटर प्रदान करने के लिए नई योजना ‘मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना’ शुरू करने का भी प्रस्ताव है. 35 करोड़ की अनुमानित लागत के साथ उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना (NESIDS) के तहत अगरतला के गांधीघाट में एक पर्यटन और सांस्कृतिक प्रचार केंद्र विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा l

NEWS SOURCE : zeenews

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like