Self Add

इस तरह खड़ी की लाखों करोड़ की संपत्‍त‍ि, म‍िल‍िए दूसरे सबसे अमीर खदान कारोबारी से: Lakshmi Niwas Mittal Networth

IMAGES SOURCE : GOOGLE

Lakshmi Niwas Mittal Success Story: आर्सेलर मित्तल के एग्‍जीक्‍यूट‍िव चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल दुनिया के जाने-माने अरबपति हैं. करीब 1.36 लाख करोड़ की संपत्‍त‍ि के साथ मित्तल देश के दूसरे सबसे अमीर धातु और खनन में कारोबार करने वाले अरबपति हैं. लक्ष्मी मित्तल का जन्म 1950 में राजस्थान के सादुलपुर में हुआ था. उनका पूरा नाम लक्ष्मी निवास मित्तल है. उन्होंने भारत में अपनी शिक्षा पूरी की और भारत में अपने परिवार के इस्पात निर्माण व्यवसाय में काम करना शुरू किया. 1976 में वह एक स्टील कंपनी की शुरुआत करने के ल‍िए इंडोनेशिया चले गए. बाद में यह कंपनी दुनिया की अग्रणी स्टील और खनन कंपनी आर्सेलरमित्तल बन गई. फ‍िलहाल वह कंपनी के एग्‍जीक्‍यूट‍िव चेयरमैन हैं.

लक्ष्‍मी म‍ित्‍तल की नेट वर्थ

मित्तल ने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बी.कॉम क‍िया है. उनकी शादी ऊषा मित्तल से हुई है. दोनों का एक बेटा, आदित्य मित्तल और एक बेटी, वनिशा मित्तल भाटिया हैं. वह आर्सेलरमित्तल की निदेशक हैं, जबकि आदित्य आर्सेलरमित्तल के सीईओ हैं.

मित्तल फरवरी 2021 में आर्सेलरमित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष बने. इससे पहले वह कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) थे. 2021 में, मित्तल ने सीईओ का पद अपने बेटे, आदित्य मित्तल को सौंप दिया. मित्तल को भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण (2008) और फोर्ब्स लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला है. वह लगातार चैर‍िटेबल कामों से जुड़े रहते हैं. वह शिक्षा और बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत हैं.

NEWS SOURCE : zeenews

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea