आप नेता संतोष यादव ने एन आईटी 86 विधानसभा में घर ,दुकान,पार्क का तूफानी दौरा कर परिवार जोड़ो अभियान चलाया

फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के एन आईटी 86 विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी और फरीदाबाद लोकसभा के उपाध्यक्ष व प्रवासियों के मसीहा संतोष यादव ने एन आईटी 86 विधानसभा में तूफानी दौरा कर एक मौका केजरीवाल को देने की अपील की। इस मौके पर संतोष यादव सुबह से एन आईटी 86 विधानसभा के गांव,शहर,पार्क,और दुकानों पर जाकर परिवार जोड़ो अभियान चलाया और कई घरों में सुबह सुबह चाय पर चर्चा करते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में क्षेत्रवासियों को बताया और कहा कि जिस तरह दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी फ्री शिक्षा,फ्री पानी, फ्री बिजली,फ्री स्वास्थ्य और रोजगार जनता को दे रहे है
उसी तरह हरियाणा में भी सरकार बनने पर क्षेत्र की जनता को सारी सुविधा मिलेगी और इस महंगाई के दौर में आम जनता को राहत मिलेगी। इस मौके पर आप नेता संतोष यादव के साथ जिला अध्यक्ष श्रमिक राजकुमार, संजय कुमार,राणा यादव ,देवराज कुशवाहा और अन्य साथियों के साथ डबुआ कालोनी,सुंदर कालोनी,संजय कालोनी,जवाहर कालोनी,नंगला एनक्लेव,पाली गॉव,पावटा, मोहताबाद, नंगला, धौज,कुरेशिपुर, पर्वतीया कालोनी,माँगर गॉव और कालोनी का दौरा कर पार्टी के साथ क्षेत्रवासियों को जोड़ा और जनता ने भी कहा इस बार एक मौका केजरीवाल को देंगे।




यह भी पढ़ें