Self Add

फर्स्ट लुक हुआ आउट, दिखा लव ट्रांयल वाला एंगल, 23 साल बाद रिलीज होगा ‘कभी खुशी कभी गम’ का नया वर्जन

IMAGES SOURCE : GOOGLE

भोजपुरी पर्दे पर विवाह, विवाह 2, विवाह 3, जैसी फिल्में देने वाले निर्माता निशांत उज्जवल की अपकमिंग फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का फर्स्ट लुक आउट किया गया है. यशी फिल्म्स – अभय सिन्हा एवं रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म “कभी ख़ुशी कभी गम” में सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे, संचिता बनर्जी और महानायक कुणाल सिंह नज़र आ रहे हैं. यूट्यूब की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 की सुपर हिट फीमेल लीड आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी इस फिल्म में वापस साथ आ रही हैं. यह सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म है. इस फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की कहानी लाजवाब है. इसके निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. निर्माता निशांत उज्जवल हैं.

निशांत उज्जवल ने बताया कि”कभी ख़ुशी कभी गम” की कहानी लोगों के दिलों पर असर करने वाली है. फिल्म की कहानी पर खूब मेहनत की गयी है. फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ किया गया है.फिल्म के गीत संगीत भी सुमधुर हैं. यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के लिए कमाल की होने वाली है. फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू एक बार फिर से कमाल करते दिखेंगे. चिंटू, आम्रपाली और संचिता की तिकड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है. संस्कारों और संस्कृति से जुडी कहानी पर यह फिल्म बड़े पर्दे पर आपको सूरज बडजात्या की फिल्म जैसा एहसास कराएगी. उन्होंने बताया कि हम इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने वाले हैं. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी आउट होगा.

वहीँ, प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि ‘कभी खुशी कभी गम’ मेरे दिल के करीब है. इसका फर्स्ट लुक आ गया है. उम्मीद करता हूं दर्शकों को यह पसंद आएगी. इस फिल्म में मेरी कमाल की भूमिका है. यह फिल्म दर्शकों को अपने परिवार के साथ मिलकर देखना चाहिए. फिल्म में मेरी को- एक्टर ने भी बवाल काम किया है. कुछ मिलाकर यह फिल्म पूरी तरह पैसा वसूली होगी.

आपको बता दें कि ‘कभी खुशी कभी गम’ के सह निर्माता डॉ संदीप उज्जवल एवं सुशांत उज्जवल हैं. लेखक नन्हे पांडेय हैं. संगीतकार ओम झा हैं. गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, विनय निर्मल, उमा लाल यादव और शेखर मधुर हैं. डीओपी मनोज सिंह हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. एक्शन दिलीप यादव का है. नृत्य राम देवन का है. फिल्म में सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे, संचिता बनर्जी, महानायक कुणाल सिंह के साथ स्व. बृजेश त्रिपाठी, राम सुजान सिंह, पल्लवी कोहली, श्रद्धा नवल, हर्ष, बबलू खां,सुजीत भट्ट, आर्यन सिंह, दीपक सिन्हा व सूर्य द्विवेदी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. फिल्म के कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय व अवध प्रसाद हैं

NEWS SOURCE : news18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea