Self Add

Bank Jobs: मिलेगी 54000 तक सैलरी, बैंक में 10वीं पास और ग्रेजुएट के लिए निकली नौकरियां

IMAGES SOURCE : GOOGLE

Bank Jobs : बैंक में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. केरल राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड में क्लर्क और ऑफिस अटेंडेंट की भर्ती निकली है. केरल लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लर्क और ऑफिस अटेंडेंट की 479 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है. आवेदन केरल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट keralapsc.gov.in पर जाकर करना है. केरल राज्य सहकारी बैंक में क्लर्क (कैशियर) की कुल 230 वैकेंसी है. जिसमें 115 जनरल और 115 सोसाइटी कैटेगरी के लिए है. जबकि ऑफिस अटेंडेंट की 249 वैकेंसी है. इसमें 125 जनरल और 124 सोसाइटी कैटेगरी के लिए है.

शैक्षिक योग्यता

क्लर्क- उम्मीदवारों को कॉमर्स में ग्रेजुएशन या आर्ट्स स्ट्रीम में मास्टर्स किया होना चाहिए. इसके अलावा किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और को-ऑपरेशन में डिप्लोमा करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

ऑफिस अटेंडेंट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.

उम्र सीमा

क्लर्क और अटेंडेंट दोनों पदों के लिए जनरल कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है. जबकि रिजर्व कैटेगरी के लिए अधिकतम उम्र 50 साल होनी चाहिए.

केरल बैंक में सैलरी

क्लर्क-20,280 –54,720/- रुपये
ऑफिस अटेंडेंट-16,500 –44,050/- रुपये

NEWS SOURCE : news18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea