Self Add

श्री संकट मोचन हनुमान मंडल कैली धाम में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शानदार समारोह का आयोजन किया गया

Faridabad: श्री संकट मोचन हनुमान मंडल कैली धाम में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शानदार समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर परिसर में परंपरागत मत्रों एवं भजनों की गूंज सुनाई दी जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार अजय गौड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलजीत कौशिक आदि लोग ने भक्तों के साथ दर्शन कर हनुमान जी का गुणगान किया और बताया कि हनुमान जी महाराज कई युगों से हर वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के संरक्षक वी.एस चौधरी, गौतम चौधरी, ओ.पी भरतीया मंदिर के प्रधान पारसमल कॉर्डिनेशन कमिटी के सदस्य पवन वशिष्ठ, ने भव्य श्रृंगार के साथ ज्योत प्रज्वलन किया

उसके पश्चात 1101 निशान (ध्वजा) यात्रा शिव मंदिर से चलकर कैलीधाम पहुंची जहां उनका भव्य स्वागत किया गया । ततपश्चात सुंदर काण्ड का पाठ घिसा राम खंडेलवाल, मुकेश वर्मा, पवन जोशी, प्रफुल शर्मा, देव चंद सैनी, हनुमान प्रसाद, दीपक वर्मा ,सांवरमल अग्रवाल आदी भक्तों ने श्रद्धापूर्वक सुंदरकांड के पाठ के बाद भजनों का भी आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित गर्ग ,अरविंद शर्मा ,संजीव चोमाल भंवर लाल शर्मा अशोक कुमार शर्मा, मदन गोपाल बंसल, वासुदेव शर्मा. विद्यानंद और भंडारे आदि की व्यवस्था राजेंद्र मुंदडा, अशोक रावत ,दीपक राठौड़, वर्षा गौतम आदि लोगों ने मुख्य भूमिका निभाई

आमंत्रित भजन गायको में सुश्री मनीषा ठाकुर बरसाना ,योगेश तिवारी मुन्ना भैया, मनीषा सैनी एवं श्रीधाम वृंदावन से पधारे मदना पागल के भजनों पर देर रात तक भक्त झूमते नजर आए कार्यक्रम का सफल संचालन घनश्याम आहूजा ने किया कार्यक्रम के समापन पर संरक्षक मंडल के मुख्य सदस्य अरुण बजाज ,प्रेम प्रकाश गुप्ता, बलवीर शर्मा ,विनोद गर्ग ,पवन गुप्ता ,कैलाश चंद शर्मा, पवन वशिष्ठ ने विश्व कल्याण की कामना करते हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea