Self Add

पूर्व CM मनोहर लाल ने की थी घोषणा, हरियाणा के 50 हजार पुलिस कर्मियों को मिलेगा मोबाइल रिचार्ज भत्ता

IMAGES SOURCE : GOOGLE

Haryana News: हरियाणा सरकार ने पुलिस कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारियों की मांग को पूरा करते हुए प्रदेश के सभी पुलिस कर्मचारियों को हर महीने मोबाइल फोन भत्ता देने का निर्णय लिया है। वित्त विभाग ने सोमवार को गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पुलिस कर्मियों के लिए यह स्कीम 1 जुलाई से लागू होगी। हरियाणा के 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा।

रैंक के हिसाब से मिलेगा रिचार्ज भत्ता
हरियाणा में कर्मचारियों को रैंक के हिसाब से रिचार्ज भत्ता मिलेगा। गृह सचिव द्वारा जारी पत्र केमुताबिक, सिपाही और मुख्य सिपाही को मोबाइल रिचार्ज के लिए 200 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को 250 रुपये और एसआई को 300 रुपये, इंस्पेक्टर को 400 रुपये को मोबाइल रिचार्ज भत्ता दिया जाएगा।

हरियाणा के पूर्व सीएम ने की थी रिचार्ज भत्ता देने का ऐलान
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने 26 जून 2023 को नशीली दवाओं का गलत उपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ इंटरनेशनल नशा विरोधी दिवस के मौके पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएचओ, सीआईए प्रभारियों, थाना मुंशी और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) सहित विभिन्न पुलिस इकाइयों के अधिकारियों व कर्मियों के साथ संवाद में मोबाइल रिचार्ज भत्ता देने का ऐलान किया था।

वित्त विभाग ने दिखाई हरी झंडी

इसी दौरान मनोहर लाल ने पुलिस स्टेशनों में तैनात मुंशियों को अतिथि सत्कार के लिए प्रति माह 3000 रुपये देने का भी ऐलान किया था। हालांकि अभी यह घोषणा सिरे नहीं चढ़ पाई है। मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी ने सरकार के इस ऐलान को पूरा करने में दिलचस्पी दिखाई।

 हरियाणा पुलिस के सिपाही, मुख्य सिपाही, सहायक उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक और निरीक्षक को मोबाइल रिचार्ज भत्ते को वित्त विभाग की हरी झंडी मिल गई है। गृह विभाग की ओर से सोमवार को पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर निर्धारित किया गया मोबाइल रिचार्ज भत्ता देने के निर्देश दिए गए हैं।

NEWS SOURCE : chopaltv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea