खुशखबरी! गरीबों को मिलेगी ये सुविधा, हरियाणा के सभी जिला नागरिक अस्पतालों में बनेंगे आईसीयू

फरीदाबाद: प्रदेश के सभी जिला नागरिक अस्पतालों में आईसीयू बनाए जाएंगे। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के साथ ही महंगी दवाओं से भी मरीजों को राहत प्रदान की जाएगी। इसके लिए पीएम जन औषधि केंद्र को बढ़ावा दिया जाएगा।
पीएम जन औषधि केंद्र खोलने के आदेश
स्वास्थ्य महानिदशेक डा.रणदीप पूनिया की ओर से इस बाबत सभी जिलों के सर्जन को अवगत करा दिया गया है। आदेश दिए गए हैं कि पीएम जन औषधि केंद्र चालू करने को लेकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जाए।
पंचकूला के अस्पताल में ही आईसीयू की सुविधा
बता दें कि अभी तक सिर्फ पंचकूला के अस्पताल में ही आईसीयू की सुविधा है। बाकी जिला नागरिक अस्पतालों में गंभीर अवस्था में आने पर मरीज को रेफर किया जाता है। जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में आईसीयू बना हुआ है और 18 वेंटीलेटर भी हैं, मगर आवश्यक स्टाफ की कमी के चलते आईसीयू चालू नहीं है।
इस स्थिति में सुधार के लिए अब स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से अनुबंध के तहत स्टाफ की नियुक्ति की तैयारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग में पहले से प्रदेश में बड़ी संख्या मे डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टाफ की नियुक्ति होगी।
राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक डा. रणदीप पूनिया ने बताया कि सेवाओं में बेहतरी के लिए सभी जिला नागरिक अस्पतालों में आईसीयू चालू करने की तैयारी कर ली गई है। आईसीयू शुरू होने के बाद गंभीर अवस्था में आने वाले मरीजों को रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति भी की जाएगी।
NEWS SOURCE : jagran