Self Add

योगा करते देख लेते तो आ जाती शर्म, महिलाओं संग करता था रेप!, दुनिया का सबसे ‘कांडी’ योग गुरु

IMAGES SOURCE : GOOGLE

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. योग ने भारत के साथ-साथ दुनियाभर में अपनी जगह बना ली है और आज विदेशियों के भी जीवन में अहम किरदार निभा रही है. बहुत से लोग योग गुरु बने और दुनयाभर में योग की अलख को जगाए रखा. मगर उन लोगों में एक नाम है बिक्रम चौधरी, जिसने योग तो सिखाया, पर इस विद्या का नाम बदनाम किया, साथ ही हमारे देश का भी. इस शख्स ने विदेशियों को योगा सिखाया, मगर औरतों के साथ ऐसा घिनौना काम किया कि उसे आज दुनिया सबसे कांडी योग गुरु (Yog Guru Bikram Chaudhary) के रूप में जानती है. अगर आप इस शख्स को योग करते देख लेते, तो आपको शर्म आ जाती.

बिक्रम का जन्म 1946 में कोलकाता में हुआ था. 1970 के दशक में वो अमेरिका पहुंचे और कैलिफोर्निया-हवाई जैसी जगहों पर अपने योगा स्टूडियो की शुरुआत की. उन्होंने दावा किया उन्होंने खुद से 26 योगा पोज बनाए हैं, जो उनकी पहचान है. बिक्रम की योग क्लास को हॉट योग कहा जाता था क्योंकि वो स्टूडियो के अंदर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रखते थे. जब लोगों को पसीना आता था, तब वो योग करते थे. इस दौरान वो कम से कम कपड़े पहनते थे और उनके स्टूडेंट भी उसी प्रकार नजर आते थे.

करोड़ों की संपत्ति के थे मालिक
गार्जियन वेबसाइट के अनुसार साल में दो बार वो टीचर ट्रेनिंग सेशन लेते थे, जिसमें करीब 400 स्टूडेंट होते थे जो इस सेशन के लिए 10 लाख रुपये तक देते थे. इसमें 9 हफ्तों तक लोगों को योग सिखाया जाता था, जिससे वो सर्टिफाइड बिक्रम चौधरी योगा टीचर बन जाते थे. इसके अलावा उनके स्टूडेंट्स में माइकल जैकसन, डेविड बेकहम, मैडोना, लेडी गागा आदि जैसे फेमस सेलेब्स थे. इस तरह बिक्रम चौधरी की संपत्ति 600 करोड़ से भी ज्यादा थी और उनके पास 43 कारों से भी ज्यादा हुआ करती थी.

2013 से लगने लगे आरोप
टाइम मैग्जीन के अनुसार 220 देशों में 720 योगा स्कूलों से उनका नाम जुड़ा था, इसके अलावा उनके सैकड़ों स्टूडियो दुनियाभर में थे. ओपरा डेली वेबसाइट के अनुसार सिर्फ अमेरिका में उनके 650 स्टूडियो थे. साल 2013 से उनकी मुसीबतें तब बढ़ने लगीं, जब एक के बाद एक उनकी कई स्टूडेंट्स ने उनके ऊपर रेप का आरोप लगाया. योगा जर्नल वेबसाइट के अनुसार साराह बौग ने सबसे पहले उनके ऊपर रेप के आरोप लगाए थे. फिर लैरिसा एंडर्सन, जिल लॉलर, जैसी कई लड़कियां एक के बाद एक सामने आती गईं. उनका आरोप था कि अपने पद का दुर्पयोग करते हुए उन्होंने लड़कियों का यौन शौषण किया. साल 2016 में लॉस एंजेलिस की अदालत ने बिक्रम चौधरी को एक महिला मीनाक्षी जाफा बौडन को एक मिलियन डॉलर (8 करोड़ रुपए) का हर्जाना देना पड़ेगा. मीनाक्षी ने बिक्रम पर यौन शोषण और मानहानि जैसे आरोप लगाया था. मीनाक्षी 2011 से 2013 तक बिक्रम चौधरी के योग स्कूल में थीं और कानूनी-अंतरराष्ट्रीय मामलों की अध्यक्ष थीं. जब उनके ऊपर रेप के आरोप लगे तब उनकी बीवी राजश्री चौधरी ने भी उनसे तलाक लेने के लिए अर्जी डाल दी थी.

अभी भी सिखाते हैं योग
बिक्रिम चौधरी की ओर से जारी बयान में उन्होंने खुद को निर्दोष ही बताया था. 2014 में एबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो आध्यात्मिक व्यक्ति हैं, उन्होंने कभी किसी को हानि नहीं पहुंचाई. रिपोर्ट्स के अनुसार अब वो 80 साल के हो चुके हैं और कनाडा में योग सिखाते हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके वीडियोज वायरल होते हैं.

 

NEWS SOURCE : news18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea