Self Add

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, ‘बेली डांस’ देखने दुबई पहुंचा डॉली चायवाला, कहा – मैंने पहली बार…

IMAGES SOURCE : GOOGLE

डॉली चायवाला अब पूरी दुनिया में मशहूर हो चुका है। हाल में ही वह मालदीव में चाय की टपरी लगाते हुए देखा गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। ऐसे ही डॉली चायवाला का एक और वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बेली डांस देखते हुए नजर आ रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर डॉली के खूब मजे ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें भी अब डॉली चायवाला की तरह चाय की टपरी खोलनी है, इसमें बहुत ज्यादा स्कोप है।

‘बेली डांस’ देखते हुए मिला डॉली चायवाला

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉली दुबई पहुंचा हुआ है। जहां उसने शेख वाले कपड़े पहना हुआ है। वीडियो में डॉली काफी खुश नजर आ रहा है और वह बेली डांस का लुत्फ उठा रहा है। वीडियो को उसने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @dolly_ki_tapri_nagpur से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा है- पहली बार बेली डांस देखने को मिला। उसके इस वीडियो को 76 लाख लोगों ने देखा और 4 लाख लोगों ने लाइक किया है।

सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है डॉली चायवाला

बता दें कि डॉली चायवाला ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स को चाय पिलाकर रातों-रात स्टार बन गया था। बिल गेट्स जब से उसकी टपरी से चाय पीकर गए हैं, तब से डॉली की तो किस्मत ही बदल गई है। डॉली अपने चाय बनाने के अनोखे स्टाइल के कारण भी सोशल मीडिया पर फेमस हुए थे। बिल गेट्स से मिलने के बाद ही डॉली विदेशों में घूमते हुए देखा जाने लगा। उसने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव और दुबई के कई वीडियो शेयर किए हैं।

NEWS SOURCE : indiatv

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea