Self Add

कहा- हर मैदान फतेह कर लूंगी, कैंसर डिटेक्ट होने के बाद हिना खान का पहला पोस्ट

IMAGES SOURCE : GOOGLE

मुंबई: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा है कि मैं हर मैदान फतेह कर लूंगी, यह समय भी गुजर जाएगा. ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में भी हिना खान का हौंसला कम नहीं हुआ है. गंभीर बीमारी का शिकार होने के बाद भी वे काफी स्ट्रॉन्ग बनी हुई हैं. उन्होंने अब कहा है कि वे इस बीमारी से जीत जाएगी. यह समय भी गुजर जाएगा. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है कि, यह भी गुजर जाएगा, हर मैदान फतेह कर लूंगी l

इस इंस्टा स्टोरी के बैकग्राउंड में रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ का गाना ‘कर हर मैदान फतेह’ बज रहा है. इसके जरिए एक्ट्रेस कहना चाह रही है कि, वे अपनी ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी में जीतकर आएगी. इस बीमारी पर वे फतेह पा लेंगी. फिलहाल उनका इलाज जारी है. बता दें कि एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं.

बता दें कि हिना ने 28 जून को इंस्टाग्राम पर ब्रेस्ट कैसंर की जानकारी देते हुए पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा था कि, मैं सभी अफवाहों को एड्रेस करना चाहती हूं. मैं अपने फैंस और जो मुझसे प्यार करते हैं और केयर करते हैं उन्हें कुछ जरूरी न्यूज बताना चाहती हूं कि मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. इस चैलेंजिंग बीमारी के बावजूद मैं सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं ठीक कर रही हूं. मैं मजबूत, दृढ़ निश्चय और इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हूं. मेरा इलाज शुरू हो गया है. मैं इससे लड़ने के लिए जो जरुरी है वो सबकुछ करने के लिए तैयार हूं.

उन्होंने आगे लिखा था कि, ‘मैं अपने फैंस से इस समय में प्राइवेसी और रिस्पेक्ट की रिक्वेस्ट कर रही हूं. मैं आपके प्यार की तारीफ करती हूं. इस निगेटिव जर्नी में आपके पर्सनल एक्सपीरियंस और सपोर्टिव सजेशन मेरे लिए पूरी दुनिया है. मेरी फैमिली और मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हैं. हमें उम्मीद है कि मैं इससे बाहर निकलूंगी. कृपया आपका प्यार और दुआएं भेजें l

NEWS SOURCE : lalluram

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like