Self Add

महाकुंभ से पहले साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था ने लिया ये खास फैसला, जल्द ही फर्जी संत घोषित होगा हाथरस सत्संग भगदड़ कांड वाला भोले बाबा…

IMAGES SOURCE : GOOGLE

प्रयागराज. हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में भगदड़ की घटना के बाद सुर्खियों में आए सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा की मुसीबत बढ़ने वाली है. भोले बाबा को लेकर साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बड़ा फैसला लिया है. भोले बाबा को जल्द ही फर्जी संत घोषित किया जाएगा. लोगों से भोले बाबा जैसे फर्जी संतों से आगाह रहने की अपील की जाएगी.

अखाड़ा परिषद जुलाई के तीसरे हफ्ते में प्रयागराज में बैठक करेगा. इस बैठक में भोले बाबा समेत संत और भगवान होने का दावा करने वाले कई भगवाधारियों और कथावाचकों को फर्जी बाबा घोषित किया जाएगा. प्रयागराज में कुंभ मेला प्रशासन के साथ 18 जुलाई को अखाड़ा परिषद की बैठक प्रस्तावित है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी के मुताबिक कुंभ मेला प्रशासन के साथ होने वाली बैठक में भी नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा जैसे फर्जी संतों के मुद्दे को जोर- शोर से उठाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो अखाड़ा परिषद का प्रतिनिधि मंडल सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनके सामने भी इस मुद्दे को उठाएगा. मेला प्राधिकरण से अनुरोध किया जाएगा कि खुद के भगवान होने का दावा करने वाले भोले बाबा जैसे फर्जी बाबाओं को महाकुंभ में जमीन व दूसरी सरकारी सुविधाएं न दी जाए. मेला प्राधिकरण को ऐसे स्वयंभू भगवानों की लिस्ट भी दी जाएगी.

भोले बाबा कोई संत नहीं
गौरतलब है कि अखाड़ा परिषद पहले भी आसाराम बापू समेत कई कथावाचकों को फर्जी संत घोषित कर चुका है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने न्यूज़ 18 चैनल से फोन पर हुई बातचीत में दावा किया है कि भोले बाबा कोई संत नहीं है. वह खुद के ब्रह्मा और विष्णु के अवतार होने का दावा करता है. महंत रवींद्र पुरी के मुताबिक हम सब मनुष्य हैं भगवान नहीं है. हम सब भगवान के अनुयायी हैं. जो भी बाबा या कथा वाचक खुद के अवतारी होने या चमत्कार दिखाने का दावा करता है, वह सभी फर्जी संत हैं और उनका धर्म अध्यात्म से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे लोग ही संत समाज की गरिमा को गिराते हैं और उसे धूमिल करने का काम करते हैं. महंत रवींद्र पुरी के मुताबिक अखाड़ा परिषद अब खुद ही भोले बाबा जैसे पाखंडियों का पर्दाफाश करेगा और लोगों को ऐसे फर्जी बाबाओं से दूर रहने को कहेगा. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि हाथरस में भगदड़ की घटना से पूरा संत समाज दुखी और मर्माहत है. ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो, इसके लिए कथावाचकों आयोजकों और प्रशासन को सतर्क रहना होगा.

NEWS SOURCE : news18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea