Self Add

Faridabad News: युवक की हत्या के मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज, पढ़िए क्या है पूरा मामला?

Faridabad News: Case registered against police personnel in the murder of a youth, read what is the whole matter?

Faridabad News: Case registered against police personnel in the murder of a youth, read what is the whole matter?
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Faridabad News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की हिरासत में मौत होने के मामले में आखिरकार क्राइम ब्रांच व टाउन नंबर दो के पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या व एससी-एसटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है।

बल्लभगढ़ थाने में दर्ज कराया था मुकदमा

यह घटनाक्रम सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच का था, इसलिए आदर्श नगर बल्लभगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर, सुबह 12 बजे मृतक के स्वजन व समाज के लोग पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-21सी पहुंच गए थे। यहां लोगों ने इस मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की और नारेबाजी की। उस दौरान पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य कार्यालय में नहीं थे। बताया गया कि पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल लोगों से आकर मिले। आश्वासन दिया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद स्वजन बादशाह खान अस्पताल पहुंचे और शव को ले गए।

मामले की चल रही है न्यायिक जांच

बता दें इस मामले की न्यायिक जांच चल रही है। डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। पुलिस के अनुसार हवालात में अमित ने कंबल फाड़कर उसकी रस्सी बनाकर आत्महत्या की थी। पीड़ित मांग कर रहे थे कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 और टाउन नंबर दो पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

वहीं, स्वजन ने मंगलवार देर शाम को गांव जजरू में पंचायत की थी। इसमें तय किया गया था कि बुधवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। गाजीपुर के रहने वाले अमित और वहीं के रहने वाले हरीश के बीच पांच दिन पहले फरीदाबाद मॉल में चाकूबाजी हुई थी। इसमें दोनों चाकू लगने से घायल हो गए थे।

जानलेवा हमले की धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस के अनुसार, हरीश अधिक घायल हो गया था। पुलिस ने हरीश के भाई की शिकायत पर अमित के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने चाकू लगने से घायल अमित को हिरासत में ले लिया था।

जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और दी थी धमकी

अमित के भाई सुमित का आरोप है कि क्राइम ब्रांच ने अपने कार्यालय ले जाकर अमित को बहुत पीटा। जहां पर चाकू लगा था, वहां पर चोट मारी गई। इस वजह से अमित की मौत हो गई। टाउन नंबर दो पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों ने भी तीखा व्यवहार किया था। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और धमकी दी थी। इसी नाराजगी की वजह से मोर्चरी से शव नहीं उठाया गया था। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि अब इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

NEWS SOURCE Credit : jagran.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea