Success Story: पढ़ें संघर्ष भरी कहानी, कभी अखबार खरीदने तक के नहीं थे पैसे, ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल है ये IAS अधिकारी
Success Story: Read the story of struggle, never had money to even buy a newspaper, this IAS officer is an example of beauty with brains

आईएसस बनना लाखों युवाओं का सपना होता है लेकिन कुछ ही इस मुकाम को हासिल कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसी अफसर की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जो लाखो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। आइए जानते है आईएएस ऋतु सुहास के बारे में…
लखनऊ में देखा आईएएस बनने का सपना
ऋतु सुहास ने कभी लखनऊ में ही आईएएस बनने का सपना देखा था। उनका जनम 16 अप्रैल 1976 को लखनऊ में हुआ। उनके पिता आरपी शर्मा लखनऊ हाईकोर्ट में अधिवक्ता थे। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से पढ़ाई में काफी पेरशानी का सामना करना पड़ा।
विरोध के बाद भी जारी रखी तैयारी
ऋतु के लिए यूपीएससी की तैयारी करना बहुत मुश्किल था। वह समय था जब लड़कियों की पढ़ाई और नौकरी के लिए ज्यादा जागरुकता नहीं थी। परिवार भी लड़कियों की पढ़ाई के खिलाफ था।
लेकिन सरकारी नौकरी का हवाला देते हुए ऋतु परीक्षा की तैयारी में जुटी रही और 2004 में यूपीएससी पास कर पीसीएस अधिकारी बन गई। 2005 में उन्हें जिले में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर पहली पोस्टिंग मिली। इसके बाद उन्हें खास प्रमोशन मिला और पीसीएस से आईएएस बनीं।
संघर्ष के दिन
आर्थिक संघर्ष के बीच उन्होंने जैसे-तैसे बीए की डिग्री हासिल की। इसके बाद वे अपने लक्ष्य को पाने में जुट गईं। परिवार उनकी आर्थिक मदद करने में असमर्थ था। एक समय तो उनके पास अख़बार खरीदने तक के पैसे नहीं थे।
बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाए, लेकिन कभी अपने आत्मविश्वास को डिगने नहीं दिया। उसी हिम्मत व मेहनत का परिणाम है कि आज वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कदम-कदम पर किया खुद को साबित
ऋतु सुहास की लगन नौकरी में देखने को मिली है। ऋतु ने हर कदम पर खुद को साबित कर दिखाया है। साल 2012 में विधानसभा चुनाव के दौरानी वह हाथरस में तैनात थी। उनके पति आईएएस सुहास एलवाई उस समय डीएम थे।
सोशल मीडिया फेम
सोशल मीडिया पर ऋतु सुहास के लाखों चाहने वाले हैं। उनकी शादी आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई से हुई जो एक पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी है। वे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। वही टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर और थाईलैंड में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। बता दें कि ऋतु सुहास साल 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
NEWS SOURCE Credit : chopaltv.com