Kim-Khloe Kardashian at ISKCON Mumbai: बहन के साथ गरीब बच्चों को खिलाया खाना, अनंत-राधिका की वेडिंग के लिए मुंबई आईं किम कार्दशियन ने मंदिर में भी दी सेवा
Kim-Khloe Kardashian at ISKCON Mumbai: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में देश ही नहीं, कई विदेशी सेलेब्स ने भी शिरकत की थी. जिसमें टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) और क्लोई कार्दशियन भी शामिल थीं. अनंत-राधिका की वेडिंग के लिए भारत आईं किम और उनकी बहन क्लोई भारतीय रंग में रंगीं दिखीं. उन्होंने केवल ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहन अंबानी फैमिली के फंक्शन में ही शिरकत नहीं की, बल्कि वह मुंबई के इस्कॉन मंदिर भी गईं. इस्कॉन मंदिर में किम और उनकी बहन क्लोई ने सेवा भी की थी. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
किम और क्लोई ने इस्कॉन मंदिर में की सेवा