Video हो रहा वायरल, भड़के लोग, चलती कार पर दो महिलाएं करने लगीं ये काम
Viral Video: सोशल मीडिया में इन दिनों तहर-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब दो महिलाओं का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ये महिलाएं गाड़ी चलाते हुए हुए ऐसा रील बना रही है, जिसे देखकर लोग भड़क गए है. वीडियो में दो महिलाओं को Thar चलाते हुए डांस करते देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं गाड़ी ड्राइव करते हुए बिंदास डांस कर रही हैं और पीछे बैठा शख्स इनके लिए रील बना रहा है. हैरान कर देने वाली बात यह हैं कि डांस कर रही एक महिला थार चला रही है तो दूसरी उसके बगल बैठकर गाने पर डांस कर रही है.