Self Add

Crime News: जबरन दवा खिलाया, ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गई युवती

Crime News: Forced to feed medicine, the girl became a victim of blackmailing

Crime News: Forced to feed medicine, the girl became a victim of blackmailing
IMAGES SOURCE : GOOGLE
लखनऊ: लखनऊ के मड़ियांव कोतवाली में युवती ने यौन शोषण कर गर्भपात कराने और ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये वसूलने का मुकदमा दर्ज कराया है। डेढ़ साल तक आरोपी ने यौन शोषण करने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता के छानबीन करने पर प्रेमी के शादीशुदा होने का पता चला। फैजुल्लागंज निवासी युवती निजी दफ्तर में काम करती थी। यहीं पर उसकी मुलाकात तौसीफ खान से हुई। इस दौरान तौसीफ ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। युवती के हामी भरने के बाद आरोपी यौन शोषण करने लगा। विरोध करने पर जल्द शादी करने की बात कही। इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई तो तौसीफ ने जबरन दवा खिला कर गर्भपात करा दिया। ऐसा दो बार हुआ।
डेढ़ साल से यौन प्रताड़ना झेल रही युवती ने शादी करने का दबाव बनाया। जिस पर तौसीफ उसे धमकाने लगा। आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक वीडियो बना ली थी। जिसे वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी ने पीड़िता से दो लाख वसूल लिए। कुछ वक्त पूर्व युवती को तौसीफ के शादीशुदा होने का पता चला। सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने एतराज जताया। जिस पर तौसीफ ने युवती को तेजाब फेंक कर चेहरा जलाने की धमकी दी। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
NEWS SOURCE Credit : jantaserishta.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like