Self Add

Congress Sandesh Yatra: पोस्टरों से गायब हुड्डा, उदयभान, हरियाणा में शैलजा गुट की आज से पदयात्रा

Congress Sandesh Yatra: Hooda, Udaybhan missing from posters, Shailja faction's padayatra starts in Haryana today

Congress Sandesh Yatra: Hooda, Udaybhan missing from posters, Shailja faction's padayatra starts in Haryana today
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Congress Sandesh Yatra: सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा आज से  ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ शुरू करेंगी। इसकी शुरुआत प्रदेश के अंबाला शहर से की जाएगी। इस पदयात्रा के जरिए कांग्रेस नेता विधानसभा चुनाव से पहले शहरी मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश करेंगे।

महाराजा अग्रसेन चौक से शुरू पदयात्रा

जानकारी के मुताबिक, पार्टी के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के भी उनके साथ शामिल होने की संभावना है। कुमारी सैलजा की पदयात्रा महाराजा अग्रसेन चौक से शुरू होकर बस स्टैंड, शुकुलकुंड रोड, क्लॉथ मार्केट होते हुए जगाधरी गेट पर जाएगी। इसके बाद वह यहां एक सभा को संबोधित करेंगी। अंबाला के बाद यात्रा 28 जुलाई को बरवाला पहुंचेगी।

दरअसल, कांग्रेस का दावा है कि कुमारी सैलजा की यह पदयात्रा को प्रदेश में चलाई जा रही ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के समानांतर चलेगी। इन दोनों पद यात्राओं को दीपेंद्र हुड्डा को पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में पेश किया जा रहा है। शैलजा ने एक बयान में कहा है कि उनकी पदयात्रा हरियाणा के लगभग सभी शहरी इलाकों में पहुंचेगी, जहां हम कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएंगे।

NEWS SOURCE Credit : chopaltv.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like