Self Add

फॉलो कर अपनी जिंदगी में लाएं पॉजिटिव बदलाव, आदतें जो मेंटल हेल्थ के लिए वरदान से कम नहीं

Bring positive changes in your life by following these habits which are no less than a boon for mental health

Bring positive changes in your life by following these habits which are no less than a boon for mental health
IMAGES SOURCE : GOOGLE

सेहत को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको अपनी फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान भी रखना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक मेंटल हेल्थ बिगड़ने की वजह से आपकी फिजिकल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ सकता है। खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान आपकी मेंटल हेल्थ को काफी हद तक डैमेज कर सकता है। आइए कुछ ऐसी आदतों के बारे में जानते हैं जिन्हें फॉलो कर आप अपने खोए हुए मेंटल पीस को वापस पा सकते हैं।

जरूर करें मेडिटेशन
अगर आप स्ट्रेस, एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से खुद को बचाए रखना चाहते हैं तो आपको मेडिटेशन को अपने डेली रूटीन का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। बाबा रामदेव के मुताबिक हर रोज मेडिटेट करना आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आयुर्वेद के मुताबिक मेडिटेशन की मदद से आप अपनी लाइफ में मेंटल पीस को वापस ला सकते हैं। महज एक महीने तक रेगुलरली मेडिटेट करके आप खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देख सकते हैं।

डाइट में शामिल करें ये चीजें
मानसिक बीमारियों का शिकार बनने से बचने के लिए आपको अपनी डाइट में भी पोष्टिक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए। अलसी के बीज, अखरोट और फैटी फिश जैसी ओमेगा-3 फैटी एसिड रिच खाने की चीजें आपकी मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी ब्रेन हेल्थ को इम्प्रूव करने के लिए हल्दी, अश्वगंधा और ब्राह्मी को भी अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

सेट करें रूटीन
मेंटली फिट रहने के लिए आपको एक समय पर सोना और एक समय पर जागना चाहिए। डिप्रेशन जैसी समस्याओं से दूर रहने के लिए 7 घंटे की साउंड स्लीप बेहद जरूरी है। कुल मिलाकर आपको अपना रूटीन सेट करना है। खाने से लेकर सोने तक, हर एक्टिविटी के लिए एक समय सेट कर लीजिए। इस तरह की आदतों को फॉलो कर आप अपनी मेंटल हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

NEWS SOURCE Credit :indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea