Self Add

महिला को नशीली खीर खिलाकर तांत्रिक ने किया रेप, ‘तुम्हारे घर में भूत-प्रेत का साया है, इसलिए पड़ रही हो बीमार…’

The tantrik raped the woman by feeding her intoxicating kheer, 'There is a ghost in your house, that is why you are falling ill…'

The tantrik raped the woman by feeding her intoxicating kheer, 'There is a ghost in your house, that is why you are falling ill…'
IMAGES SOURCE : GOOGLE

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक तांत्रिक ने उसकी बीमारी ठीक करने के बहाने उसे नशीली खीर खिला कर बेहोश किया और उसके साथ रेप किया. महिला ने बताया कि तांत्रिक ने उसे कहा कि तुम्हारे घर में भूत-प्रेत का साया है. इसलिए तुम बीमार पढ़ रही हो. इसे ठीक करने के तंत्र क्रिया के नाम पर तांत्रिक ने रेप किया.

पीड़िता ने बताया कि उसकी तबीयत बहुत दिनों से खराब चल रही थी, जिससे परिवार वाले चिंतित थे. उसकी ननद ने उसे सलाह दी कि एक तांत्रिक दिनेश चौरसिया उसकी बीमारी का इलाज कर सकते हैं. महिला ने बताया कि ननद के कहने पर वह थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव पहुंची. वहां तांत्रिक दिनेश चौरसिया मिले. उन्होंने मुझे देखते ही कहा कि तुम्हारे घर में तमाम दोष है. भूत-प्रेत का साया बना रहता है. इसी के नाते तुम्हारी तबीयत खराब रहती है.

बीमारी ठीक करने की दी थी गारेंटी

तांत्रिक ने कहा कि कुछ दिन के बाद इसका प्रभाव परिवार की अन्य महिलाओं पर पड़ेगा. इसे जड़ से खत्म करने के लिए कई तरह की पूजा करवानी पड़ेगी. यह मेरी गारंटी है कि पूजा के बाद तुम्हारी बीमारी ठीक हो जाएगी. पीड़ित महिला ने बताया कि मैं बीमारी से काफी परेशान हो गई थी. ऐसे में तांत्रिक की बात मान ली. तांत्रिक मेरे घर पर आने लगा और कई दिन तक पूजा पाठ करता रहा. अचानक एक दिन कहां की आज खीर का भोग लगाना है. खीर बनवा देना.

बेहोश होने पर तांत्रिक ने किया रेप

प्रसाद के लिए खीर लेकर जब मैं उसके पास पहुंची तो उसने कहा कि घर के लोग यदि आसपास रहेंगे तो यह भूत-प्रेत का जो साया है. वह उनके सिर भी चढ़ जाएगा. इस नाते घर के लोग बाहर करके फाटक बंद कर दो. फाटक बंद रहेगा तो भूत बाहर नहीं जाएगा और इस हवन कुंड में मैं भूत को जलाकर भस्म कर दूंगा. तांत्रिक ने खीर में नशीला पदार्थ मिला कर उसे खिला दिया और महिला को बेहोश कर दिया. बेहोशी की अवस्था में तांत्रिक ने महिला के साथ रेप किया.

महिला ने पति को बताई पूरी बात

जब महिला को होश आया, तो उसने महसूस किया कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. तब तांत्रिक ने कहा कि हुए कहा कि बीमारी ठीक करने के लिए यह सब आवश्यक था और भूत-प्रेत भी उसके साथ ऐसा ही करते थे. पीड़िता ने आपबीती अपने पति को बताई, जिसके बाद दोनों ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई.

NEWS SOURCE Credit : lalluram.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea