Faridabad Crime: जुआ खिलाने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार, 10040/-रु बरामद
Faridabad Crime: Crime Branch Sector-85 team arrested the accused who was gambling, Rs 10040/- recovered
Faridabad Crime: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशा पर कार्रवाई करते हुए अपराध सेक्टर-85 की टीम ने जुआ खिलाने वाले आरोपी को गिफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौरव, भारत कॉलोनी खेडी पुल का रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर खेडीपुल एरिया पुराना तिगांव रोड़ से जुआ खिलाते हुए काबू किया है।
तलाशी लेने पर आरोपी से 10040/- रूपये नकद, 1 बाल पेन व सट्टा पर्ची बरामद हुई है। जिसके खिलाफ थाना खेडी पुल में जुआ खिलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामन आया कि आरोपी बेरोजगार हैं और अपने खर्चें को चलाने के लिए जुआ खिलाने का काम करता है। आरोपी पर पूर्व में भी जुआ खिलाने के मामले थाना खेडी पुल में दर्ज है। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।