Self Add

Faridabad News: नई बजट पर असोसिएशन ऑफ टैक्स लॉयर्स का विस्तृत सेमिनार evam CMA सचिन कथूरिया का सम्मान

Faridabad News: Detailed seminar of Association of Tax Lawyers on new budget, EVAm CMA Sachin Kathuria honored

Faridabad News: Detailed seminar of Association of Tax Lawyers on new budget, EVAm CMA Sachin Kathuria honored

Faridabad News: असोसिएशन ऑफ टैक्स लॉयर्स ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। चेयरमैन सेमिनार कमिटी सीनियर एडवोकेट विजय शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में नए आए हुए बजट पर विस्तृत चर्चा करने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सीएमए सचिन कथूरिया को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा (दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल जोन) के साथ विशेष ऑडिट के लिए इन्वेंटरी मूल्यांकन के संबंध में नियुक्त किए जाने पर शुभकामनाएं देते हुए एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया कि सीएमए सचिन कथूरिया प्रतिभाशाली, होनहार, सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ, कोस्ट ऑडिटिंग एंड अकाउंटेंसी की भी अच्छी जानकारी रखते हैं। में इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

कार्यक्रम के दौरान असोसिएशन के स्टेट जनरल सेक्रेटरी, टैक्स बार के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सेठी ने कहा कि CMA सचिन कथूरिया ने सिर्फ अपने शिक्षकों एवं परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे फरीदाबाद का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि सीएमए सचिन कथूरिया को विभिन्न सामाजिक कार्यों में रुचि लेते हुए देखा गया है और में आशा करता हूं की नई जिम्मेदारी भी बखूबी निभायेंगे। उसके बाद असोसिएशन के साथियों के साथ उन्होंने फूल माला व बुके देकर के CMA सचिन कथूरिया का सम्मान किया व शुभकामनाएं दीं।

असोसिएशन के सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए CMA सचिन कथूरिया ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पूरी अर्थ व्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है। डिपार्टमेंट ने मेरे ऊपर ये विश्वास जताया है इसके लिए में वित्त मंत्रालय एवं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हू और विश्वास दिलाता हूं कि जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा।

कार्यकम में मुख्य अतिथि एडवोकेट दीपक गेरा, एडवोकेट सत्येंद्र यादव, यशपाल शर्मा, प्रधान नव सेवा समिति ट्रस्ट एडवोकेट अरविंद पटेल, एडवोकेट अजय सिंह, एडवोकेट अभिषेक जोशी, एडवोकेट अमित कुमार, एडवोकेट देवेंद्र सिंह चावला, एडवोकेट राजू शर्मा, एडवोकेट फकरूदीन, एडवोकेट सन्नी उप्पल, एडवोकेट सत्यवान नरवाल, एडवोकेट चरणजीत सिंह, एडवोकेट रुपेश गौर, एडवोकेट श्याम सुंदर, के साथ प्रसिद्ध उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea