वायरल Video में पीड़िता ने कहा- मेरा रेट पूछा… मुझे धमकाया, रात में बार में महिला के साथ…
In the viral video, the victim said- he asked my rate… he threatened me, he was with a woman in a bar at night…
Viral Video: यूपी के नोएडा स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में सोमवार की रात दो पक्षों के बीच झगड़ा हाे गया. बताया जा रहा है कि यह विवाद छेड़छाड़ के आरोप को लेकर शुरू हुआ. यह घटना सेक्टर-38 ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के एक बार की है. एक पक्ष की महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि बार के अंदर मेरा रेट पूछा गया. विरोध करने पर दूसरे ग्रुप की युतवी ने मुझे धमकाया और कहा कि वो डीएसपी की बेटी है. मुझ पर झूठा केस दर्ज करवा देगी.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक घटना सेक्टर-38 ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल की है. यहां सोमवार देर रात एक बार में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को जीआईपी चौकी ले जाया गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता करके मामले में समझौता कर लिया.
युवकों ने की अभद्रता
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला कह रही है कि बार में दूसरे पक्ष के लोगों ने मेरा रेट पूछा. क्या योगी आदित्यनाथ का इंसाफ रही है, यहां यही है हाईटेक सिटी? मैं अपने पति और देवर के साथ बार में आई थी. यहां दूसरे पक्ष के युवकों ने मेरे साथ अभद्रता की.
फंसाकर जेल भेजवाने की धमकी
महिला ने कहा कि मैंने इस व्यवहार का विरोध किया और अपने पति और देवर को सब कुछ बताया. इसके बाद मेरे पति और देवर उन युवकों से बातचीत करने लगे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और फिर मारपीट हो गई और अपने पिता को डीएसपी बताते हुए धमकी दी कि वह उसके और उसके परिवार को झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भेजवा देगी.
दोनों पक्षों ने किया समझौता
उधर दूसरे पक्ष का दावा था कि महिला के साथ के व्यक्ति ने नाचते समय उनकी युवती का हाथ पकड़ लिया था. जब इसका विरोध किया गया तो विवाद शुरू हो गया. पुलिस ने जीआईपी चौकी पर दोनों पक्षों से लिखित शिकायत देने को कहा, लेकिन दोनों पक्षों ने मौखिक आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत देने से मना कर दिया और समझौता कर लिया है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram.com