Self Add

फरीदाबाद में जेजेपी को बड़ा झटका, अजय भड़ाना ने समर्थकों सहित पार्टी को कहा अलविदा

Big blow to JJP in Faridabad, Ajay Bhadana along with his supporters said goodbye to the party

Big blow to JJP in Faridabad, Ajay Bhadana along with his supporters said goodbye to the party
जेजेपी के बडखल हल्का अध्यक्ष अजय भड़ाना अपने समर्थकों सहित पार्टी छोडऩे का ऐलान करते हुए।

फरीदाबाद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां बढऩे लगी है और नेताओं के पार्टी व दल छोडऩे का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में इनेलो की टिकट पर पूर्व में बडखल क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके जेजेपी के बडखल हल्का अध्यक्ष अजय भड़ाना ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ जननायक जनता पार्टी को अलविदा कह दिया। अजय भड़ाना ने कहा कि यह फैसला उन्होंने अपने समर्थकों से सलाह-मशविरा के बाद लिया है, हालांकि जेजेपी में उन्हें पूरा मान सम्मान मिला है, लेकिन प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों के चलते उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह अपने साथियों व समर्थकों से विचार विमर्श करने के बाद ही अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि पिछले करीब 16 सालों से अजय भड़ाना फरीदाबाद की राजनीति में एक जाना-पहचाना चेहरा है।

इनेलो से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले अजय भड़ाना युवा इनेलो के प्रदेश महासचिव, युवा इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता, युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष जैसे पदों पर आसीन रह चुके है। पार्टी के प्रति समर्पण भावना के चलते उन्हें वर्ष 2019 में इनेलो ने बडखल विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था और वर्तमान में वह जेजेपी के बडखल हल्का अध्यक्ष के पद पर आसीन थे। अजय भड़ाना के साथ जेजेपी छोडऩे वालों में खेल प्रकोष्ठ के बडखल हल्का अध्यक्ष राहुल भड़ाना, उपाध्यक्ष उदयवीर भड़ाना, चरणजीत सिंह, रविन्द्र चौहान, पंकज चौधरी, जिला सचिव अजीत कुमार, हल्का महासचिव रोहित भड़ाना, नीरज भड़ाना, हल्का महासचिव कमल कुमार, मनोज सिंह, पप्पू, हल्का सचिव अनुज शर्मा, मनोज सिंह, रविन्द्र सिंह, सूरज शर्मा, दीपक शर्मा, तनवीर अहमद, सन्नी भड़ाना, युवा जिला महासचिव विक्की भड़ाना, नवीन शर्मा, अनन्जय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ प्रिंस, सन्नी प्रधान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल, महासचिव अहमद अली शामिल अनेकों जजपा कार्यकर्ता शामिल है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea