Self Add

शिक्षा मंत्री त्रिखा ने शिक्षाविद् डा. मानव शर्मा को सम्मानित किया

Education Minister Trikha honored educationist Dr. Manav Sharma

Education Minister Trikha honored educationist Dr. Manav Sharma

फरीदाबाद:  इंडियन प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित थिंक फेस्ट कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा व हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डा. वी.पी. यादव ने एसजीएम नगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक सी.सै. स्कूल के प्रिंसीपल डा. मानव शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि मानव शर्मा का जैसा नाम है वह ही मानव सेवा करना उनका काम है। साथ ही कोरोना काल के दौरान उनके शिक्षण संस्थान ने जो जन सेवा के बेहतरीन कार्य किए है। वह अपने आप में बहुत ही सराहनीय कार्य थे।

उन्होंने कहा कि मानव ने अपनी छोटी से उम्र में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए। इसके चलते आज स्कूल बुलंदियों को छू रहा है।
इस मौके पर शिक्षा बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन डा. वी.पी. यादव ने कहा कि एक शिक्षक ही क्षेत्र, जिले, प्रदेश का भला कर सकता है। उनके द्वारा पढ़े गए छात्र आज देश में डाक्टर, इंजीनियर, टीचर व अन्य बड़े सरकारी व प्राईवेट औहदों पर बैठ कर देश सेवा में लगे हुए है।
इस मौके पर इंडियन प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान डा. प्रदीप गुप्ता, महासचिव डा. राजेश मदान, एडवोकेट एवं शिक्षाविद् अमित जैन सहित सभी सदस्यों ने शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा व चेयरमैन डा. वीपी यादव का आभार व्यक्त किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea