सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अब एक नया Video, Reel का नशा तो बढ़ता ही जा रहा है
Now a new video has gone viral on social media, the addiction to reel is increasing
आज के समय में अधिकतर लोगों को रील बनाने की लत लग चुकी है। वैसे तो रील बनाना गलत बात नहीं है। कुछ लोग ऐसे हैं जो काफी मेहनत करके अच्छे कंटेंट पर वीडियो बनाते हैं। और लोग भी उसे काफी पसंद करते हैं। मगर कई लोग ऐसे भी हैं जो अजीबो-गरीब हरकत करते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर उसे रील के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर देते हैं। अब ऐसे वीडियो जब लोगों के सामने आता है तो लोग उसका जमकर मजाक भी उड़ाते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स जमीन पर लेटा हुआ है। जंजीर से उसके दोनों हाथों को बांधा हुआ है। वहीं एक दूसरा आदमी अपने हाथों में बेल्ट लेकर उसके पीछे खड़ा है। बारिश हो रहा है जिस कारण नीचे लेटा हुआ शख्स पूरा गिला हो गया है। इसके बाद बॉलीवुड गाना बजाकर दोनों अपना रील बना रहे हैं। नीचे लेटा हुआ आदमी मजबूर बना हुआ है जिसे दूसरा शख्स बेल्ट से मार रहा है। दोनों एक्टिंग करते हुए वीडियो बना रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @y_iamcrazyy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘रील्स के चक्कर में आदमी भी पागल हुए जा रहे हैं, गजब का ड्रामा मचाकर रखा हुआ है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- आज के समय में रील्स के चक्कर में इंसान ड्रामेबाज होते जा रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- ये सब क्या देखना पड़ रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या पता हम किधर जा रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- बूढ़े को भी रील का चस्का लग गया है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv.in