अब राजनीति के किस ‘किंग मेकर’ से मिलीं, अरविंद केजरीवाल जेल में, पर बाहर पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं पत्नी सुनीता केजरीवाल
Now she met the 'king maker' of politics, Arvind Kejriwal is in jail, but his wife Sunita Kejriwal is active in politics outside
पुणे: दिल्ली शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में हैं. उनके जेल में रहने की वजह से सुनीता केजरीवाल पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव हो चुकी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शरद पवार से पुणे में उनके कार्यालय में मुलाकात की. चुनावी मौसम में इस मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, आम आदमी पाार्टी के सूत्रों का कहना है कि ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी. जब सुनीता केजरीवाल ने शरद पवार से मुलाकात की तब संजय सिंह भी मौजूद थे.
बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम को पुणे में शरद पवार के दफ्तर में यह मुलाकात हुई. सुनीता केजरीवाल ने उसी दिन दिल्ली लौटने से पहले मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब महाराष्ट्र में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी चल रही है. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी और शरद पवार की NCP-SCP देशस्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. इससे पहले जुलाई में शरद पवार आम आदमी पार्टी की एक रैली में शामिल हुए थे, जिसमें केजरीवाल की खराब तबीयत को देखते हुए उन्हें जेल से रिहा करने की मांग की गई थी.
अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी ने लोकसभा चुनावों में सुनीता को अपना स्टार प्रचारक बनाया था और अब उन्हें हरियाणा चुनाव में भी यही भूमिका दी गई है. हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. वहीं, मनीष सिसोदिया का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने जेल में बंद अपने पति के संघर्ष के जज्बे को लोगों तक पहुंचाने में शानदार भूमिका निभाई है. उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी प्रमुख के तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद उनकी (सुनीता केजरीवाल) राजनीतिक भूमिका समाप्त हो सकती है.
फिलहाल, मनीष सिसोदिया जमानत पर जेल से बाहर हैं. वह लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुनीता केजरीवाल ने उनके और पार्टी के बीच एक सेतु का काम किया है और दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए ‘आप’ के प्रचार अभियान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सुनीता केजरीवाल की सुशिक्षित, शिष्ट और अनुभवी महिला के रूप में सराहना करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि संकट के समय पार्टी को उनकी जरूरत थी. बता दें कि सुनीता केजरीवाल ने मार्च में रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रैली को संबोधित किया था. वह अप्रैल में ‘इंडिया’ की ‘‘न्याय उलगुलान रैली’’ में शामिल होने के लिए रांची भी गई थीं.