घर से लापता 20 वर्षीय महिला को पुलिस चौकी सेक्टर-46 की टीम ने एटावा उत्तर प्रदेश से तलाश कर किया परिजनों के हवाले
The team of Police Station Sector-46 traced the 20-year-old woman missing from her home to Etawah, Uttar Pradesh and handed her over to her family
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-46 की टीम ने घर से लापता 20 वर्षीय महिला को एटावा उत्तर प्रदेश से तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी में 06 अगस्त को परिजनों के द्वार महिला के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर मुकदमा दर्ज कर महिला तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम ने महिला का अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यमों से एटावा उत्तर प्रदेश का पता लगाया।
महिला को पुलिस टीम के द्वारा वहां से तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। जिसको लीगल ऐड के ब्यान कराए गए। बयान में महिला ने बताया कि उसका उसके पति के साथ झगडा हो गया था जिसके कारण वह घर से बिना बताए निकल गई थी। अब वह अपने माता-पिता के साथ जाना चहाती है। महिला के परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।