Self Add

Clerk Recruitment 2024: क्लर्क के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन, बेरोजगार युवाओ के लिए खुशखबरी

Clerk Recruitment 2024: Bumper vacancy for the post of clerk, apply like this, good news for unemployed youth

Clerk Recruitment 2024: Bumper vacancy for the post of clerk, apply like this, good news for unemployed youth
IMAGES SOURCE : GOOGLE

 

Clerk Recruitment 2024: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बीएमसी ने क्लर्कों की भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट portal.mcgm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 8 सितंबर 2024 है।

ऐसे करें आवेदन

इसके लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले  आधिकारिक वेबसाइट port.mcgm.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर “Careers” या “प्रॉस्पेक्टस” सेक्शन पर क्लिक करें.

अगले पेज पर “Online Application Form for Executive Assistant (Previous Designation:Clerk)” पर क्लिक करें.

अब “रजिस्ट्रेशन” बटन का चयन करें और फॉर्म भरें.

“सबमिट” पर क्लिक करें और फॉर्म को सेव कर दें.

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

मराठी में जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में लिखा है: “सभी उम्मीदवार (पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों समेत) जो अनारक्षित (ओपन) जनरल पोस्ट के लिए निर्धारित आयु सीमा और अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें सिफारिश के लिए पात्र माना जाता है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी में उपलब्ध पदों के लिए आवेदन करना चाहिए हालांकि, आवेदन में उनकी मूल कैटेगरी की जानकारी का सटीक उल्लेख करना जरूरी है.”

BMC Clerk Recruitment 2024: Application Fee

पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1,000 रुपये की फीस देनी होगी. हालांकि, रिजर्व वर्ग के आवेदकों को 900 रुपये की कम फीस का भुगतान करना होगा. कृपया ध्यान दें कि फीस वापस नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-Crime: अश्‍लील वीडियो बना कई बार किया दुष्‍कर्म, पति के निधन के बाद भाजपा नेता के पास गई थी नौकरी मांगने

BMC Clerk Recruitment 2024: Reservation (किसके लिए कितना रिजर्वेशन)

 

 

महिला: 30%

भूतपूर्व सैनिक: 15%

प्रोजेक्ट पीड़ित: 5%

भूकंप से प्रभावित: 2%

खिलाड़ी: 5%

पार्ट टाइम ग्रेजुएट्स (शिक्षित बेरोजगार): 10%

अनाथ: 1%

विकलांग: 4%

BMC Clerk Recruitment 2024: Age Limit
अनरिजर्व (ओपन) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 38 साल होनी चाहिए. हालांकि, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 43 साल होनी चाहिए l

NEWS SOURCE Credit : chopaltv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea