Self Add

संतोष यादव के नेतृत्व में एन आईटी 86 विधानसभा में सैकड़ों लोगो ने थामा आप का दामन

Hundreds of people joined AAP in NIT 86 assembly under the leadership of Santosh Yadav

Hundreds of people joined AAP in NIT 86 assembly under the leadership of Santosh Yadav

Faridabad News: आम आदमी के एन आईटी 86 विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके प्रवासी नेता संतोष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों युवा,बुजुर्ग और महिलाओं ने नंगला एनक्लेव पार्ट 1 में आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और क्षेत्र की जनता ने एक मौका केजरीवाल को देने का मन बनाया।प्रवासी नेता संतोष यादव इस समय क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रहे है और एन आईटी 86 से विधायक पद के प्रबल दावेदार है और कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की आपस मे गठबंधन को लेकर चर्चा भी चल रही है। जो एकमात्र प्रवासी नेता के कारण यह शीट आम आदमी पार्टी के खाते में आ सकती है।

इसे भी पढ़ें-प्रेमिका से मिलने के लिए इरफान बना हैवान, कॉल गर्ल का सिर काट कर आंगन में रख दिया

पंजाब से आये चेयरमेन बारी सलमानी ने सभी को सदस्यता दिलवाई और आम आदमी पार्टी के सेक्रेटरी संजय कुमार ने सभी का धन्यवाद किया और इस मौके पर संतोष यादव और चयरमेंन बारी सलमानी ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलवाया की दिल्ली और पंजाब की तरह आपको भी फ्री बिजली,पानी,शिक्षा और इलाज की सारी सुविधा मिलेगी।और हर महिला के खाते में हजार रुपये प्रति महीना मिलेगा।निरन्तर आप नेता घर घर जाकर क्षेत्र में केजरीवाल की नीतियों की पंहुचा रहे है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea