प्यार के बदले मौत : परेशान होकर प्रेमी ने गला रेतकर ली जान, प्रेमिका इसके लिए बार-बार करती थी जिद
Death in exchange for love: Frustrated, the lover slit his throat and killed himself; the girlfriend kept insisting on this again and again
Crime News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक व हथियार बरामद कर लिया है. सरिता देवी (25) ललौली थाना क्षेत्र के लोहरगढ़वा गांव की निवासी थी. वह अपने प्रेमी के साथ लंबे समय से संबंध में थी. हाल ही में सरिता अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं था. इसके चलते दोनों के बीच विवाद चल रहा था.