Self Add

महेश भट्ट बनाएंगे बायोपिक!, Sapna Choudhary का नया सफर होगा शुरू

Mahesh Bhatt will make a biopic! Sapna Choudhary's new journey will begin

Mahesh Bhatt will make a biopic! Sapna Choudhary's new journey will begin
IMAGES SOURCE : GOOGLE

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपनी मेहनत के दम पर सलमान खान (Salman khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ तक का सफर तय किया. बॉलीवुड फिल्मों में गानों में नजर आ चुकीं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अब एक बार फिर कामयाबी की उड़ान भरने जा रही हैं. खबर है कि जाने-माने फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) डांसर पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं. हाल ही में डांसर ने इंस्टाग्राम से अपने सारे पोस्ट हटा दिए हैं और एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ हिंट है.

इसे भी पढ़ें-प्यार के बदले मौत : परेशान होकर प्रेमी ने गला रेतकर ली जान, प्रेमिका इसके लिए बार-बार करती थी जिद

सारे पोस्ट डिलीट, सिर्फ तीन वीडियो किया पोस्ट

इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट हटाने के बाद उन्होंने 3 सितंबर को 3 अलग-अलग वीडियो पोस्ट किया है. इसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के तमाम वीडियोज की झलक है और कैप्शन में लिखा है, ‘मैं कौन हूं?’ उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘स्पॉटलाइट से परे, मैं एक एक्टर, डांसर, सिंगर और क्या हूं? जब पर्दे बंद हो जाते हैं तो मैं कौन हूं? आप सभी जानते हैं कि मैं कहां से आती हूं, लेकिन मैं कैसे आगे बढ़ी? मेरी कहानी अब सिर्फ मेरी नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहें.

सपना चौधरी का नया सफर होगा शुरू

इसके अलावा सपना ने हैशटैग में लिखा है- #ChapterNext #StayTuned #NewJourney #Sapnaabaurkya #24hrsToGo. फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर 24 घंटे बाद यानी कल सपना कौन-सी नई जर्नी शुरू करने वाली हैं! फैंस कॉमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि उन्हें इस अनाउंसमेंट का इंतजार है.

सपना पर महेश भट्ट बनाएंगे बायोपिक!

रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की संघर्ष और प्रेरणा से भरी कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं. इसका नाम ‘मैडम सपना’ होगा. इसका निर्माण विनय भारद्वाज शाइनिंग सन स्टूडियो के बैनर तले करेंगे. यह प्रोडक्शन हाउस, सोनी लिव पर महेश भट्ट के शो ‘पहचान’ और दर्शील सफारी व अरुण गोविल स्टारर स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म ‘हुकुस-बुकुस’ के निर्माण के लिए फेमस है.

इसे भी पढ़ें-Analysis: राहुल गांधी की रणनीति क्या है, विनेश-बजरंग को आगे कर क्या हरियाणा में बाजी पलटेगी कांग्रेस?

बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेकिन वो सिर्फ 29 लोगों को फॉलो करती हैं, जिनमें ‘बिग बॉस 11’ की हिना खान, प्रियांक शर्मा, सिंगर मीका सिंह, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप, पीयूष मिश्रा, हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर, सलमान खान, हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ, सिंगर शकीरा, ड्वेन जॉनसन, संभावना सेठ जैसे सिलेब्स शामिल हैं.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea