Self Add

Ayushman Bharat Card: कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड, देखें पूरी डिटेल्स, 70 साल के बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज

Ayushman Bharat Card: How to get Ayushman card, see full details, 70 year olds will get free treatment

Ayushman Bharat Card: How to get Ayushman card, see full details, 70 year olds will get free treatment
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Ayushman Bharat Card: केंद्र सरकार ने बुधवार को देश के बुजुर्गों को बड़ी सौगात दे दी। अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के नागरिकों को हेल्थ कवरेज मिलेगा। खास बात है कि योजना का लाभ लेने वालों की आय मिलने वाले फायदों पर असर नहीं डालेगी। पीएम मोदी ने अप्रैल में ही इसकी घोषणा की थी।

बुजुर्गों को AB PM-JAY में मिलेंगे ये फायदे

कैसी भी सामाजिक-आर्थिक स्थिति वाले 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को AB PM-JAY का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए नए कार्ड जारी किए जाएंगे। योजना के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा (जिसे उन्हें परिवार के ऐसे अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं)।

आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को PM-JAY के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन देना होगा। इसे ऑनलाइन पोर्टल, आयुष्मान मित्र एप की मदद से भी किया जा सकता है। हालांकि, आवेदन देने का बाद आपको मंजूरी मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नागरिकों को एक हेल्थ कार्ड मिलेगा। साथ ही मुफ्त इलाज के लिए एक रसीद भी मिलेगी।

कौन से दस्तावेज और क्या प्रक्रिया

PM-JAY के तहत आयुष्मान कार्ड हासिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूजर्स को आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, फोटो आदि दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। पात्रता जांचने के बाद pmjay.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

वेबसाइट पर ABHA रजिस्ट्रेशन बटन पर जाएं और आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करें।

आधार को वेरिफाई कराने के लिए मोबाइल नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें।

आवेदन स्वीकार किए जाने का इंतजार करें। इसके बाद आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसका प्रिंट आउट निकालकर अस्पताल में कैशलेस सेवा का लाभ ले सकते हैं।

क्या प्राइवेट इंश्योरेंस होने पर भी ले सकेंगे फायदा

PIB यानी प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो ने बताया है कि पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या AB PM-JAY का विकल्प चुन सकते हैं। यह बताया गया है कि 70 वर्ष और उससे अधिक के नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत हैं, वे AB PM-JAY के तहत लाभ लेने के पात्र होंगे।

अगर घर में एक से ज्यादा बुजुर्ग हैं तो

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ऐसी स्थिति को लेकर पहले ही जानकारी दे चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर एक परिवार में दो वरिष्ठ नागरिक (70 साल या इससे ज्यादा उम्र के) सदस्य हैं, तो 5 लाख रुपये का कवरेज दोनों के बीच साझा किया जाएगा…।’ इस योजना का लक्ष्य 6 करोड़ सीनियर सिटिजन्स वाले लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर का फायदा देना है।

PM-JAY के तहत मिलते हैं ये लाभ

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, PM-JAY के तहत लाभार्थियों को अस्पताल में भर्ती होने से पहले से लेकर इलाज के बाद डिस्चार्ज होने के 15 दिनों तक कई फायदे मिलते हैं।

 मेडिकल जांच, इलाज और डॉक्टर से सलाह

 

– प्री-हॉस्पिटिलाइजेशन

 

– दवाएं और चिकित्सा में काम आने वाली चीजें

 

– नॉन इंटेन्सिव और इंटेन्सिव केयर सेवाएं

 

– लैब की जांच

 

– आवास की सुविधा

 

– भोजन की सुविधा

 

– इलाज के दौरान आने वाली जटिलताओं की देखभाल

 

– अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 15 दिनों तक फॉलो-अप देखभाल

 

क्या PM-JAY योजना में शामिल होने के लिए कोई भुगतान करना होता है

योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, PM-JAY के तहत सभी लाभार्थियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं। योजना में शामिल होने के लिए किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होता है। लाभार्थी योजना में रजिस्टर्ड अस्पतालों में मुफ्त इलाज का फायदा ले सकते हैं। अस्पतालों की सूची जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें (https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew)

 

लाभार्थी हैं या नहीं

अगर आपको जानना है कि आप लाभार्थि हैं या नहीं, तो यह पता करने का तरीका बेहद आसान है। पता करने के लिए (https://beneficiary.nha.gov.in/) पर जाना है और जरूरी जानकारी दर्ज करना है। इसके लिए सिर्फ आपको मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। वहीं, अगर आप पहले से लाभार्थी हैं तो आप मेंबर आईडी के जरिए लॉग इन कर सकते हैं और सेल्फ सर्विस पोर्टल तक पहुंच सकते हैं।

 

आयुष्मान एप्लीकेशन – E-KYC कैसे कराएं और आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें? इस वीडियो (https://www.youtube.com/watch?v=FPURyFO_Yvs&list=PLYcj0BpCoCc7CBFxCMJo2Ms2iKypz5kAw&index=4) की मदद से आप पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea