पैसेंजर्स की रिकॉर्ड संख्या बढ़ने पर लिया गया ये फैसला, दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए Good News
This decision was taken after the record number of passengers increased, Good News for Delhi Metro passengers
Delhi Metro Record Ridership: दिल्ली मेट्रो में इस साल 12 फरवरी को एक दिन सबसे ज्यादा यात्रियों का रिकॉर्ड बना और एक दिन में 70.88 लाख यात्रियों ने सफर किया. लेकिन, ये रिकॉर्ड अगले दिन ही टूट गया और 13 फरवरी 2024 को 71.09 लाख पैसेंजर्स ने मेट्रो में यात्रा की. हालांकि, अब पिछले 1 महीने में दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और 12 फरवरी 2024 को बना रिकॉर्ड 12 अगस्त से 12 सितंबर के बीच 17 बार टूट चुका है.
20 अगस्त को सबसे ज्यादा लोगों ने की थी यात्रा