Self Add

बताया किसका फैसला मानेंगी, हरियाणा में मुख्यमंत्री पद को लेकर कुमारी सैलजा का बड़ा बयान

Told whose decision she will accept, Kumari Selja's big statement on the post of Chief Minister in Haryana

Told whose decision she will accept, Kumari Selja's big statement on the post of Chief Minister in Haryana
IMAGES SOURCE : GOOGLE

चंडीगढ़ः कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने बृहस्पतिवार को कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत होने पर मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान करेगा और यह निर्णय सबको स्वीकार्य होगा। कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के चुनाव की कांग्रेस में एक व्यवस्था है और इसका पालन हरियाणा में भी होगा।

आलाकमान का फैसला होगा स्वीकार्य

मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर सैलजा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का फैसला हमेशा आलाकमान करता है। नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होती है जिसमें एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया जाता है कि मुख्यमंत्री चुनने के लिए आलाकमान अधिकृत है। अंतिम फैसला आलाकमान का होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला सबको स्वीकार्य होगा।

अपनी नाराजगी पर कही ये बात

उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी पार्टी से कभी दूर नहीं थीं और कभी हो भी नहीं सकतीं। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास हरियाणा विधानसभा चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है उसे अपने 10 साल के ‘कुशासन’ का जवाब देना होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री करीब दो सप्ताह के बाद बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार में उतरीं। वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ करनाल के असंध में चुनावी मंच पर नजर आईं। उस मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान भी थे।

बीजेपी पर साधा निशाना

सैलजा ने उनकी नाराजगी की अटकलों को लेकर भाजपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर से कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं हैं। वो कांग्रेस की तरफ देखते हैं कि उन्हें मुद्दा मिले। कांग्रेस उनको मुद्दा देने वाली नहीं है। उन्हें 10 साल के कुशासन का जवाब देना है। उनका कहना था कि रही बात मेरी, तो मैं कांग्रेस से कभी दूर नहीं थी और कभी हो भी नहीं सकती हूं।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea