Self Add

Bank Jobs: इस लिंक से करें आवेदन, IDFC FIRST Bank में निकली वैकेंसी

Bank Jobs: Apply through this link, vacancy in IDFC FIRST Bank

Bank Jobs: Apply through this link, vacancy in IDFC FIRST Bank
IMAGES SOURCE : GOOGLE

बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एसोसिएट रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

डिपार्टमेंट :

रूरल बैंकिंग

जॉब रोल :

हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर्स को रिटेन करना।
प्रोडक्ट सेल्स को बढ़ाना और नए क्लाइंट्स को बनाए रखना।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

नए मार्केट को तलाशना और नए कस्टमर्स को लोकल मार्केट के जरिए अट्रैक्ट करना
सेल्स फ्रंट/क्रॉस सेलिंग या और चैनलों के जरिए सर्विस देना।
हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर रिटेंशन अप्रोच से काम करना और नए प्रोडक्ट की सेल्स के टार्गेट को पूरा करना।
सभी एम्प्लॉइज के अच्छे परफॉर्मेंस को ट्रैक करना और कस्टमर्स के साथ-साथ उनके परफॉर्मेंस को मॉनिटर करना।
लोकल बिल्डरों, बिजनेस कम्युनिटीज और नए चैनलों से कॉर्डिनेट करके मार्केट से रिलेशन बनाए रखना।
सक्सेस मेट्रिक:

TAT, ऑपरेशनल एफिशिएंसी, कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और प्रोसेसिंग की क्वालिटी पर इसकी सक्सेस को मॉनिटर किया जाएगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस :

इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास 0-2 साल तक का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, IDFC First Bank में रिलेशनशिप मैनेजर की सलाना सैलरी 2 लाख से 9 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश होगी।

कंपनी IDFC फर्स्ट बैंक :

IDFC फर्स्ट बैंक (पूर्व में IDFC बैंक) एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है। ये 18 दिसंबर, 2018 को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी और कैपिटल फर्स्ट, नॉन-बैंक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के मर्ज से बना है। इसका हेडक्वार्टर मुंबई है। यह सेविंग अकाउंट पर मंथली इंटरेस्ट क्रेडिट देता है, इसके अलावा डायनमिक और कम एनुअल परसेंटेज रेट के साथ लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड को ऑफर करने वाला ये पहला यूनिवर्सल बैंक है।

NEWS SOURCE Credit : chopaltv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea